15 SEPT
Credit: Social Media
एक्टर मानव विज अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई हिंदी और पंजाबी फिल्मों में काम किया है.
मानव ने साल 2009 में एक्ट्रेस मेहर विज से शादी रचाई थी. दोनों की शादी को 15 साल हो चुके हैं और हमेशा से दोनों एक दूसरे के सुख-दुख में साए की तरह साथ दे रहे हैं.
मानव ने अब एक इंटरव्यू में बताया कि एक समय ऐसा था जब 5 साल तक उनके पास कोई काम नहीं था, वो बेरोजगार हो गए थे, तब उनकी पत्नी मेहर ने उनका साथ दिया.
सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में मानव बोले- 5 साल तक मेरे पास काम नहीं था. तब मेहर घर चला रही थीं और मैं अपनी पूरी कोशिश कर रहा था.
ये उन्हीं का फैसला था. अब ये सच है कि मेरी लाइफ के 90 प्रतिशत फैसले मेरी पत्नी ही लेती है.
मेहर ने मुझे बोला था- जो तुम करना चाहते हो, वो जरूर करोगे. तो फिर मैंने उनसे कहा कि मेरे पास 4 और चीजें हैं अगर मैं वो नहीं करूंगा तो फिर हम क्या करेंगे?
तो मेरी पत्नी ने कहा- मैं करूंगी. फिर मेहर ने घर का खर्चा उठाया और मुझसे कहा- जो आपको लगता है अब आप वही करोगे और फिर 'उड़ता पंजाब' फिल्म मुझे मिल गई.
मानव ने ये चीज मानी की पत्नी की गाइडेंस और फैसलों की वजह से ही उनके करियर को शेप मिली है.
बता दें कि मानव विज की पत्नी मेहर विज भी एक्ट्रेस हैं. उन्हें 'बजरंगी भाईजान' में मुन्नी की मां के रोल से पहचान मिली थी.