1 JULY
Credit: Instagram
भोजपुरी एक्टर-पॉलिटिशियन मनोज तिवारी ने दो शादियां की. उनका पहली पत्नी रानी तिवारी से 2012 में तलाक हो गया था.
पहली पत्नी से उनकी एक बेटी है रीति तिवारी. मनोज ने दूसरी पत्नी सुरभि से शादी से करने से पहले बेटी से परमिशन ली थी.
इस बात का खुलासा खुद मनोज तिवारी ने कपल ऑफ थिंग्स को दिए इंटरव्यू में किया. उन्होंने बताया कि 2014 में उन्होंने शादी का मन बना लिया था.
मनोज ने बताया कि पहला रिश्ता खत्म होने के बाद मैं उस जोन में था ही नहीं, मैंने शादी का सोचा ही नहीं था. दोबारा विवाह नहीं करना था.
लेकिन फिर 2014-15 में भाव आ गया था कि करूंगा तो इसी से करूंगा. फिर लगा ये तो पूरा जीवन ही हमें सौंप दी हैं.
सब अनकंडीशनल था हमारे बीच. कभी कभी तो लगता था कि मेरे पूरे मैनेजमेंट की हेड यही हैं. ये बुरा मान जाती हैं इस बात का.
कहीं शो की बात करनी है तो यही कर रही हैं, पैसा लेना है तो यही, इनवॉइस बनाने तक का काम यही करती हैं.
मनोज ने आगे कहा कि हमने कहा विवाह करना है, लेकिन इनका था कि नहीं करना है, इतनी समर्पित थीं ये कि बस आपके लिए काम करना है. हम इनको सीईओ बुलाने लगे थे.
इतना भाव था, लेकिन मैं सांसद बन गया था तब तक और राजनीति में बड़ी बातें होती हैं अगर आप किसी महिला के साथ बैठ जाओ तो.
तब जाकर मैंने अपनी बड़ी बेटी रीति से बात की. वो 13 साल के लगभग थी, पहली बार उससे बात की. उसने कहा आपको करना चाहिए.
इसके बाद मनोज ने बेटी को सुरभि से मिलवाया. लेकिन सुरभि को इस बात का कोई अंदाजा नहीं था. चार साल तक बेटी सुरभि से मिली फिर जाकर दोनों ने शादी की.
मनोज और सुरभि की शादी 2020 में हुई थी. कपल की दो बेटियां हैं.