क्लब में फैन ने की थी ऐसी हरकत, एक्ट्रेस ने जड़ दिया थप्पड़, बोलीं- मुझे जो...

12 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कन्नड़ एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी इन दिनों चर्चा में हैं. कारण है उनका एक वीडियो जिसमें उन्हें एक फैन को थप्पड़ रसीदते देखा जा रहा है. इस बारे में अब रागिनी ने बात की है.

रागिनी ने जड़ा फैन को थप्पड़

अब डिलीट हो चुके उस वीडियो में रागिनी द्विवेदी को एक मेल फैन को जोरदार तमाचा जड़ते देखा गया था. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया था.

रागिनी द्विवेदी ने कहा, 'मैं क्लब में थी और लोगों के रिक्वेस्ट करने पर उनके साथ फोटो खिंचवा रही थी कि तभी उस शख्स ने अचानक से जोर से मेरा हाथ पकड़कर खींचा.'

'मेरा इंस्टेंट रिएक्शन उसे जोरदार थप्पड़ जड़ना था. एक औरत होने के तौर पर मैंने वही किया जो मुझे खुद को प्रोटेक्ट करने के लिए ठीक लगा.'

एक्ट्रेस ने बताया कि उनके साथ कई बार फैंस बदतमीजी कर चुके हैं. रागिनी ने कहा, 'ये फीमेल एक्टर्स ही नहीं, मेल एक्टर्स के साथ भी हो रहा है.'

'मुझे उस शख्स को थप्पड़ मारने का कोई पछतावा नहीं है. उसे तुरंत बाहर निकाल दिया गया था. अगर मुझे मौका मिलता तो मैं नीचे उतरकर उसे दो और थप्पड़ मारती. ऐसे लोगों को सबक सिखाना जरूरी है.'

बेंगलुरू के क्लब में रागिनी द्विवेदी अपने नए गाने के प्रमोशन के लिए गई थीं. साल 2024 में उन्हें तमिल फिल्म 'ई-मेल में देखा गया था.