16 OCT
Credit: Instagram
एक्टर राजेश कुमार बीते 20 सालों से मुंबई के अपने घर में रह रहे हैं. उनके घर से आरे जंगल का खूबसूरत नजारा दिखता है.
Mashable इंडिया को राजेश ने अपने घर का एक-एक कोना दिखाया. उनके घर का मंदिर सबसे यूनीक है.
उन्होंने देवी लिंग भैरवी का छोटा सा मंदिर बनवाया है. मंदिर में यंत्र रखा है. इस यंत्र को सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने प्रतिष्ठित किया है.
ये मंदिर पूरी तरह से सदगुरु के ईशा फाउंडेशन से इंस्पायर्ड है. राजेश ने बताया मंदिर में दिया जलने पर जो काला पड़ता है, वो इससे फैसिनेट रहे हैं.
उन्होंने मंदिर में एक अद्भुत चीज रखी है. वो 2014 में कैलाश मानसरोवर गए थे. वहां से राजेश रास्ते से एक दिव्य पत्थर उठाकर लाए थे.
इस पत्थर की चमत्कारिक कहानी बताते हुए एक्टर ने कहा- मुझे यकीन नहीं हुआ इस पत्थर ने धीरे-धीरे गणपति का आकार ले लिया है.
राजेश कुमार ने आइकॉनिक शो 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में काम किया है. इसमें उन्होंने रोशेश का रोल प्ले किया था.
वर्कफ्रंट पर, राजेश को हालिया रिलीज मूवी 'बिन्नी एंड फैमिली5' में देखा गया था. इससे पहले वो सीरीज 'ये मेरी फैमिली' में दिखे थे.
एक वक्त था जब राजेश के पास काम नहीं था. वो गांव में खेती करने लगे थे. बिजनेस में नुकसान होने पर उन्होंने एक्टिंग में कमबैक किया.