27 MAY 2024
Credit: instagram
1920 फिल्म फेम रजनीश दुग्गल ने करियर का वो लो-फेज भी देखा है जहां उन्होंने पैसों के लिए फिल्में की. इनमें से एक थी वजह तुम हो.
इस फिल्म को करने के बाद रजनीश को बेहद अफसोस हुआ क्योंकि उन्होंने अपनी पत्नी से झूठ बोला, धोखा दिया था.
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में रजनीश ने कहा- मैंने कभी कोई एरोटिक सीन या किसिंग सीन नहीं दिया था. लेकिन लीला और वजह तुम हो में किया.
पल्लवी और मेरी बात भी हुई थी. मैं ये नहीं करना चाहता था. लेकिन मुझे क्रिएचर फिल्म के गाने 'मोहब्बत बरसा देना तू' गाना करने के लिए बुलाया गया. उसमें किसिंग सीन करना था.
मैंने मना किया, ये मेरा जोन नहीं है. लेकिन उन्होंने लीला देखी, जिसमें किसिंग नहीं पर बोल्ड सीन्स थे. तो उन्होंने मुझे जोर दिया कि करना है.
पर मैंने किया लेकिन अंदाजा हो गया कि ये मेरे फैंस को पसंद नहीं आया है. मैंने उसका अलग डार्क फेज झेला है. मुझे लगा कि मैं प्रोफेशनली और पर्सनली अटक गया हूं.
'मोहब्बत बरसा देना तू' के बाद ही मैंने पल्लवी को वादा किया था कि अब नहीं करूंगा, लेकिन फिर दिल में छुपा लूंगा गाना किया और पल्लवी को बताया नहीं था.
पता नहीं क्यों मुझे लगा मैं प्रोड्यूसर्स को मना लूंगा की मैं नहीं करूंगा. लेकिन नहीं कर पाया और पल्ल्वी के साथ मेरा रिश्ता बिगड़ गया था. वो बहुत गुस्सा हुई थी.
रजनीश ने कहा मुझे पता है कि मैं गलत था, क्योंकि हमने बात की थी. फिर भी मैंने उससे छुपा कर किया. लेकिन उसके बाद मैंने कसम खा ली कि नहीं करूंगा. मेरी बेटी भी है.
रजनीश ने बताया कि इस बात से उनके रिश्ते पर असर जरूर पड़ा, लेकिन ये बात अब भी वहीं है. इसने एक दरार जरूर डाला है जो हमेशा कहीं ना कहीं निकलकर आएगा.