18 Feb 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर रोनित रॉय टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम हैं. उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया है जो हिट साबित हुई हैं.
मगर फिल्मों से पहले उन्हें टीवी से ज्यादा पहचान मिली है. रोनित ने हिट टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में मिस्टर बजाज का किरदार निभाया था जो सभी को पसंद आया था.
लेकिन रोनित के पास अपनी पहचान बनाने का एक मौका जरूर था जो उनसे छीन लिया गया था. वो शाहरुख खान की 1997 में आई फिल्म 'परदेस' में काम करने वाले थे लेकिन किसी कारण से रिप्लेस हो गए.
एक रियलिटी शो के दौरान रोनित ने फिल्म 'परदेस' का किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया था कि वो 99.9% फिल्म में काम करने वाले थे लेकिन जब फिल्म अनाउंस हुई, तो उनके बदले किसी और एक्टर को लिया गया.
रोनित ने कहा, 'एक पिक्चर बन रही थी परदेस. शाहरुख साहब थे उसमें. पूरी मुक्ता आर्ट्स प्रोडक्शन मुझे कह रही थी कि ये रोल के लिए तुम कास्ट हो गए. 99.9% पक्का हो चुका था कि मैं वो रोल कर रहा हूं.'
'लेकिन जब मैंने फिल्म की अनाउंसमेंट की खबर पढ़ी, तो कोई और एक्टर का नाम था जो आज मेरा छोटा भाई समान है. मैंने सुभाष घई जी को ये नहीं कहा कि मुझे क्यों नहीं लिया. मैंने उन्हें पूछा कि वो क्यों?'
रोनित आगे बताते हैं, 'तब सुभाष जी ने कहा कि बेटा मैंने उसके पिता से वादा किया था. और अब मैं अपना वादा निभाऊंगा. उसके बाद ना उससे पहले मैंने कभी उनसे इस बारे में कोई सवाल नहीं किया.'
रोनित की इन बातों से कई यूजर्स ये अंदाजा लगा रहे थे कि क्या उनका रोल शाहरुख खान ने लिया है? लेकिन ऐसा नहीं है. उन्हें फिल्म में 'राजीव' नाम के लड़के का किरदार मिल रहा था जिसे एक्टर अपूर्वा अग्निहोत्री ने निभाया था.
उस रोल के लिए अपूर्वा को काफी सराहना भी मिली थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया था. लेकिन आपको क्या लगता है अगर ये फिल्म शायद रोनित रॉय को मिलती, तो क्या आज उनका करियर और भी सक्सेसफुल होता?