'कठपुतली बन गई थी', 2 शादी कर एक्ट्रेस ने खोई पहचान, हुआ पछतावा, 61 की उम्र में है सिंगल

17 MAR 2025

Credit: Instagram

मलयालम सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस शांति कृष्णा ने दो शादियां की लेकिन दोनों ही सक्सेसफुल नहीं रह पाई. उनका तलाक हो गया. 

शांति का दो बार हुआ तलाक

शांति ने Galatta pink से बातचीत में कहा कि इन सब स्ट्रगल के बीच सिनेमा ही मेरा पूरा सपोर्ट सिस्टम बना रहा. 

शांति ने कहा कि पहली शादी मैंने अपनी जिद्द में 19 साल की उम्र में की थी. लेकिन धीरे-धीरे मैंने अपने आप को ही खो दिया था. मैं जैसे कठपुतली बन गई थी, बस ऑर्डर्स फॉलो कर रही थी. 

दूसरी शादी के बारे में बात करते हुए शांति कहा कि मेरी कोई पर्सनल इनकम नहीं थी, पूरी तरह से पति पर डिपेंडेंट थी.

मैं अपनी पहचान खो चुकी थी. हालांकि मैं दिल से चाहती थी कि वो शादी चले, लेकिन मैं आखिर में बर्दाश्त नहीं कर पाई.

मैं खुद से सवाल करने लगी थी कि मैं ये क्यों कर रही हूं. क्यों मैं अपनी विशेज को भूल किसी और के इशारों पर चल रही हूं. 

सिंगल लाइफ के बारे में बात करते हुए शांति बोलीं- जब मेरे पास कोई काम नहीं होता, तो अकेलापन घर कर जाता है. अगर मैं बाहर जाना चाहती हूं, तो मुझे अकेले जाना पड़ता है. 

मैं कभी अकेले नहीं रहना चाहती थी. दोस्तों के साथ बाहर जाना अलग बात है. लेकिन मेरी शादियां सफल नहीं हुईं. कभी-कभी, मुझे आश्चर्य होता है कि क्या ये मेरी गलती थी.

शांति दूसरी शादी के बाद विदेश जाकर बस गई थीं. इस शादी से उन्हें दो बच्चे भी हैं. वो 61 साल की हो चुकी हैं और सिंगल लाइफ जी रही हैं.