'शादी-बच्चे नहीं कर सकते', फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस संग हुआ बुरा बर्ताव, सुनाई आपबीती

16 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की फिल्में भले ही आपको देखने में कैसी भी लगती हों, लेकिन पर्दे के पीछे का नजारा हमेशा से अलग ही रहा है. फिल्म इंडस्ट्री में काम करना फीमेल एक्टर्स के लिए मुश्किल रहा है.

शीबा ने कही ये बात

अब 90 के दशक का जाना माना चेहरा रहीं एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप ने एक चौंकाने वाली बात का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि एक वक्त पर प्रोड्यूसर एक्ट्रेसेज के कॉन्ट्रैक्ट में क्या अजीब चीजें डाला करते थे.

पिंकविला संग बातचीत में शीबा ने बताया कि 90 के दिनों में फिल्म प्रोड्यूसर एक्ट्रेसेज से ऐसे कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करवाते थे, जिनमें लिखा होता था कि वो शादी और बच्चे नहीं कर सकती हैं.

शीबा ने कहा, 'कितना कुछ हो गया. अभी ए-लिस्ट एक्ट्रेसेज शादीशुदा हैं फिर भी ए-लिस्ट फिल्में, ए-लिस्ट एक्टर्स के साथ कर रही हैं. हमारे टाइम में अगर हमारा बॉयफ्रेंड तक होता था, तो हमको फिल्म नहीं मिलती थीं.'

'हम डर डरकर प्यार करते थे. उस टाइम पर हीरोइन को सिंगल होना जरूरी था. ऑडियंस आपको अपनी गर्लफ्रेंड के रूप में देखती थी. पता नहीं मुझे.'

उन्होंने आगे कहा, 'उस दिनों में ये बहुत बड़ा टैबू था. शादी हो गई तो 100% पैकअप. बॉयफ्रेंड है तो बहुत सारी अफवाहें वगैरह हो जाएंगे. आपको प्रोड्यूसर कॉन्ट्रैक्ट में लिखेगा आप शादी नहीं कर सकती, प्रेग्नेंट नहीं हो सकती.'

'बहुत खतरनाक कॉन्ट्रैक्ट बनते थे तब. फिल्म में अगर मैं सैफ के साथ रोमांस कर रही हूं, तो असल जिंदगी में ऐसा नहीं होना चाहिए कि मैं किसी और के साथ रोमांस कर रही हूं.'

एक्ट्रेस शीबा ने 'ये आग कब बुझेगी', 'प्यार का रोग', 'मेरी प्रतिज्ञा' संग अन्य फिल्मों में काम किया है. उन्हें पिछली बार आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' में देखा गया था.