16 Feb 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम एक आदर्श बेटे, पिता और पति होने के साथ एक परफेक्ट दामाद भी हैं. अपनी सास संग शोएब खास बॉन्ड शेयर करते हैं.
शोएब इब्राहिम ने पहले अपनी मां को घर खरीदकर दिया था. लेकिन अब एक्टर ने अपनी सास के लिए मुंबई में घर खरीदा है.
दरअसल, दीपिका कक्कड़ की मां उनकी बिल्डिंग में किराए के फ्लैट में रहती थीं. लेकिन अब शोएब ने उसी फ्लैट को खरीदकर अपनी सास को गिफ्ट कर दिया है.
शोएब ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में ये गुड न्यूज फैंस को दी. दीपिका ने कहा कि भले ही वो एक ज्वॉइंट फैमिली में नहीं रहतीं, लेकिन उनकी सास, मम्मी, ननद सबा सभी एक ही बिल्डिंग में रहते हैं, इसलिए फील ज्वॉइंट फैमिली वाली ही आती है.
दीपिका ने शोएब से कहा कि उन्हें उनपर गर्व है. दीपिका पति शोएब से बोलीं- लाइफ में सबसे बड़ी ब्लेसिंग है कि आपने एक घर लिया अपनी अम्मी के लिए...और अब आपने एक घर अपनी सास के लिए लिया है.
शोएब इब्राहिम ने जब नए घर के पेपर्स सास को दिए, तो वो खुशी से गदगद हो गईं. दामाद से घर पाकर दीपिका की मां इमोशनल भी हो गईं. उनकी आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे.
दीपिका की मां ने रोते हुए कहा- सभी का शुक्रिया...इससे ज्यादा और कुछ नहीं हो सकता मेरे लिए. इस फैमिली में आकर मुझे इतना कुछ मिला है ना मैं बयां नहीं कर सकती.
सास के लिए घर खरीदने पर फैंस भी शोएब इब्राहिम के मुरीद हो गए हैं. फैंस उनके संस्कारों की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.