इस एक्टर की आवाज के दम पर अल्लू अर्जुन ने 1 दिन में कमाए 72Cr, जानें कौन?

6 दिसंबर 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की नई फिल्म 'पुष्पा 2' पैन इंडिया में सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित होने वाली है. उनकी फिल्म ने देश के हर कोने में थिएटर्स हाउसफुल किए हुए हैं.

बॉक्स ऑफिस पर छाई 'पुष्पा 2'

'पुष्पा 2' के पहले दिन का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन करीब 200-250 करोड़ होने जा रहा है जो आज से पहले किसी इंडियन फिल्म ने नहीं किया है. 

फिल्म में अल्लू अर्जुन का स्टाइल और काम शानदार है और हिंदी भाषा में उनकी फिल्म ने कहर बरपा रखा है. उनकी फिल्म ने बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को भी मात दे दी है.

'पुष्पा 2' का हिंदी में ओपनिंग कलेक्शन शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' से ज्यादा रहा. फिल्म ने हिंदी में पहले दिन करीब 72 करोड़ के आसपास की कमाई की है.

पुष्पा फ‍िल्म के हिंदी वर्जन में अल्लू अर्जुन के किरदार को श्रेयस तलपड़े ने आवाज दी है. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जहां उन्होंने फिल्म को लेकर भी बात की और बताया कि वो अभी तक मेगास्टार अल्लू अर्जुन से मिले नहीं है.

श्रेयस ने कहा, 'मैं अभी तक अल्लू अर्जुन से नहीं मिला हूं. हमारी कभी बात भी नहीं हुई है.' हालांकि उन्होंने आगे कहा कि पिछली बार अल्लू अर्जुन ने उनके काम की तारीफ की थी.

श्रेयस ने अपनी आवाज अल्लू अर्जुन के स्वैग से मैच करने के लिए काफी मेहनत भी की थी. उन्होंने कई तरह के पैतरे भी आजमाए थे जिसकी वजह से वो इतना बेहतरीन काम कर पाए हैं.

श्रेयस ने बताया कि उन्होंने लगभग 2 घंटे के 14 सैशन अटेंड किए थे जिससे उनकी आवाज किरदार में फिट बैठ जाए. अब, उनकी मेहनत रंग लाती दिख रही है. लोगों को उनका काम बेहद पसंद आ रहा है.

बात करें श्रेयस तलपड़े के प्रोजेक्ट्स की तो वो बहुत जल्द कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' और अक्षय कुमार के साथ 'हाउसफुल 5' में दिखने वाले हैं.