शादी के 9 महीने बाद पापा बना एक्टर, पत्नी ने दिया बेटी को जन्म, नहीं दिखाया चेहरा

24 SEP 2024

Credit: Instagram

दिग्गज एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज विरवानी के घर किलकारी गूंजी है. उनकी पत्नी तान्या जेकब ने बेटी को जन्म दिया है.

पापा बने तनुज 

एक्टर ने फैंस संग ये गुडन्यूज इंस्टा पर शेयर की है. 24 सितंबर को बेबी गर्ल ने दुनिया में कदम रखा है.

जिंदगी में बेटी को पाकर तनुज और उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है. फैंस और सेलेब्स ने कपल को बधाई दी है.

तनुज ने दिसंबर 2023 में तान्या संग शादी रचाई थी. फिर 7 महीने बाद कपल ने फैंस संग प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज शेयर की.

प्रेग्नेंसी फेज में तनुज ने पत्नी को खूब पैंपर किया था. तान्या की बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई तस्वीरें वायरल हुई थीं.

शादी के बाद ही दोनों ने बेबी प्लानिंग कर ली थी. क्योंकि कपल 30 पार कर चुका था. इसलिए वो बच्चे संग कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे.

तान्या की ये प्लान्ड प्रेग्नेंसी है. पेरेंट क्लब में एंट्री पाकर तनुज खुश हैं. अभी उन्होंने बेबी फेस रिवील नहीं किया है.

वर्कफ्रंट पर तुनज कई प्रोजेक्ट्स में दिखे हैं लेकिन अभी तक उन्हें सुपर सक्सेस नहीं मिली. उन्हें सीरीज 'मुर्शिद' में देखा गया.