30 साल बाद मां-पिता का हुआ तलाक, टूटा एक्टर का दिल, बोला- मैं डिस्टर्ब...

10 July 2024

Credit: Social Media

तनुज विरवानी एक फेमस एक्टर और मॉडल हैं. उन्होंने वेब सीरीज कोड एम, पॉइजन में काम किया है.

एक्टर का छलका दर्द

तनुज इन दिनों डेटिंग रियलिटी शो Splitsvilla 15 में नजर आ रहे हैं. कम ही लोग जानते हैं कि जब वो छोटे थे तभी उनके पेरेंट्स सेपरेट हो गए थे. 

एक्टर तनुज विरवानी की मां रति अग्निहोत्री भी एक एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 1985 में अनिल विरवानी से शादी की थी. 

लेकिन 2015 में दोनों ने एक दूसरे पर लीगल एक्शन लेते हुए तलाक की अर्जी डाली थी. तनुज की मां ने उनके पिता पर घरेलू हिंसा का आरोप भी लगाया था. 

अब लेटेस्ट इंटरव्यू में तनुज विरवानी ने अपने पेरेंट्स के सेपरेशन पर बात की. उन्होंने कहा कि उनके मां-पिता की लड़ाई घर के बाहर पब्लिक में नहीं जानी चाहिए थी. 

बॉलीवुड बबल संग बातचीत में तनुज ने कहा- उस टाइम पर मम्मी-पापा के बीच इश्यू चल रहे थे, जो दुर्भाग्य से पब्लिक में आ गए. 

मुझे लगता है कि उन चीजों को कभी भी पब्लिक में नहीं आना चाहिए था. 

तनुज ने आगे कहा- उस समय मैं अपने 20s में था. मैंने अपने करियर में भी कुछ अचीव नहीं किया था.

उस समय ऐसा था कि आप खुद को प्रुव करने की कोशिश करते हो और तभी ये सब हो जाता है. मेरे लिए वो काफी डिस्टर्बिंग था. लेकिन अब ठीक है. 

बता दें कि तलाक के बाद तनुज के पेरेंट्स के बीच अब दोस्ती का रिश्ता है. दोनों फैमिली संग टाइम स्पेंड करते दिखते हैं.