मास्क से चेहरा छुपाए लोकल ट्रेन में कपूर खानदान के बेटे ने किया सफर, यूजर्स ने ली चुटकी

26 MAY 2024

Credit: Instagram

इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर ही अपनी लग्जरी गाड़ियां छोड़ पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा ले रहे हैं. 

लोकल ट्रेन में तुषार

तुषार कपूर भी इस लिस्ट में शुमार हो गए हैं. एक्टर अपनी लग्जरी गाड़ियां छोड़ लोकल ट्रेन में सफर करते दिखे.

तुषार ने अपने सुहाने सफर का वीडियो शेयर किया, जहां वो विंडो सीट पर बैठे दिखे. उन्होंने मास्क हटाकर अपना चेहरा दिखाया.

वीडियो शेयर कर तुषार ने लिखा- अगर विरार चर्चगेट वाली रेलवे की फर्स्ट क्लास सीट ली है तो एक सेल्फी वीडियो तो बनता है.

जहां चाह है वहां वो रास्ता भी है जिससे आप हद से ज्यादा ट्राफिक वाले मुंबई के बाहरी इलाके वाले रास्ते को मात दे सकते हो. 

तुषार मास्क लगाकर लोकल ट्रेन में सफर कर रहे थे. ये देख फैंस उनकी सिम्प्लीसिटी पर फिदा हो गए हैं. 

यूजर्स ने उनकी तारीफों के पुल बांधते हुए लिखा- ये नॉर्मल होना चाहिए, सेलेब्स को भी आम इंसान की तरह घूमने का अधिकार होना चाहिए. 

वहीं कुछ फैंस चुटकी भी ले रहे हैं और लिख रहे हैं- आप लोकल में सफर करो हमें अपनी गाड़ियां दे दो. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, तुषार जल्द ही वेलकम टू द जंगल, कंपकपी और डंक में नजर आएंगे.