एयरपोर्ट पर किसे देखकर पैर छूने को दौड़े वरुण धवन? वायरल हो गई ये मुलाकात

12 FEB 2025

Credit: Yogen Shah

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के बिहेवियर की अक्सर ही तारीफ होती है. उन्हें फैमिली मैन कहा जाता है. 

वरुण के संस्कार

वरुण की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर एक बार फिर उनके संस्कार कितने अच्छे हैं, इसकी चर्चा शुरू हो गई है. 

वरुण एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए, जहां वो एक शख्स को देखकर बहुत खुश हुए और पास जाकर उनका आशीर्वाद लिया. 

वरुण ने जिनके पैर छुए वो और कोई नहीं बल्कि फेमस फिल्म मेकर शेखर कपूर हैं, जिनसे वो खुद मिलने गए. 

शेखर ने भी वरुण के सिर पर हाथ रखा और आशीर्वाद दिया, वहीं कुछ पल रुककर बातें भी की. ये सब पैप्स के कैमरा में कैद हुआ. 

वरुण की इन तस्वीरों पर हर कोई प्यार लुटा रहा है, साथ ही फैंस उनके अंदाज पर मर मिटे हैं.

बता दें, वरुण की हाल ही में बेबी जॉन फिल्म रिलीज हुई थी. इसे एटली ने डायरेक्ट किया था, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी. 

बता दें, वरुण की हाल ही में बेबी जॉन फिल्म रिलीज हुई थी. इसे एटली ने डायरेक्ट किया था, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी.