बचपन में हुआ पैरेंट्स का तलाक, स्कूल जाने में आती थी एक्टर को शर्म, लेनी पड़ी थी थेरेपी

30 JAN 2025

Credit: Instagram

वीर पहाड़िया ने हाल ही में स्काई फोर्स फिल्म से डेब्यू किया है. वो पॉलिटिकल परिवार से आते हैं. एक्टर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे के नाती हैं. 

वीर पर कैसा पड़ा असर?

वीर के बचपन में ही उनके मां स्मृति शिंदे और बिजनेसमैन पिता संजय पहाड़िया का तलाक हो गया था. इस अलगाव की खूब चर्चा हुई थी. इससे उनपर भी गहरा असर पड़ा था. 

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में वीर ने कहा कि जब माता-पिता अलग हो जाते हैं तो ये किसी भी बच्चे के लिए अच्छा नहीं होता. मेरे टाइम पर सोशल मीडिया नहीं था.

मेरे लिए ये समझने का कोई तरीका नहीं था कि क्या हो रहा है? बड़े होने पर ये एक बहुत ही अजीब अनुभव था. पेपर्स में लगातार उनकी कोर्ट प्रोसीडिंग्स के बारे में छपता था.

सब कुछ इंटरनेट पर था. मुझे स्कूल जाने में शर्म आती थी और मेरे बहुत ज्यादा दोस्त नहीं थे. मैं लोगों से दूर रहता था और बचपन में बहुत घबराया हुआ और लेस कॉन्फिडेंट. मैं नहीं चाहता कि ऐसा किसी के साथ हो.

वीर ने आगे बताया कि थेरेपी ने उन्हें घर में हो रही चीजों से निपटने में  मदद की. वो बोले- मुझे लगता है कि हम सभी जीवन में किसी न किसी मोड़ पर दर्द से गुजरते हैं. 

और हमें इसके बारे में बात करनी चाहिए. मेरे लिए, थेरेपी और एक्टिंग वर्कशॉप्स ने बहुत मदद की. मैं अभी भी प्यार और शादी में विश्वास करता हूं.

वीर ने बताया कि उनका पिता के साथ अच्छा रिश्ता है. वो बोले कि भले ही उनका तलाक हो गया था, वो एक अच्छे हसबैंड-वाइफ न सही लेकिन अच्छे पैरेंट्स जरूर हैं.