20 से 28 साल छोटी हीरोइनों संग एक्टर्स का रोमांस, पर्दे पर दिखी इंटीमेसी, फैंस के उड़े होश

9 अगस्त 2024

Credit: Social Media

फिल्मी पर्दे पर कई बार ऐसी जोड़ियां देखने को मिली हैं, जिनके बीच उम्र का बड़ा फासला होने के बाद भी उन्होंने फैंस का दिल जीता है. तो कई बार स्टार्स के बीच के एज गैप ने दर्शकों का मूड खराब किया.

चर्चा में रहीं ये जोड़ियां

इन दिनों जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा पार्ट 1' का गाना 'धीरे-धीरे' रिलीज हुआ. 

गाने में जूनियर एनटीआर अपने से 14 साल छोटी जाह्नवी कपूर संग रोमांस करते नजर आए. लेकिन दोनों की केमिस्ट्री और जोड़ी फैंस को इंप्रेस नहीं कर पाई. 

लोगों ने दोनों के 14 साल के एज गैप को पॉइंट आउट किया तो किसी ने कहा कि जाह्नवी, जूनियर एनटीआर की बेटी जैसी लग रही हैं. 

लेकिन ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई एक्टर्स अपने से सालों छोटी हीरोइनों संग स्क्रीन पर रोमांस कर चुके हैं. 

शाहरुख खान ने फिल्म 'जवान' में अपने से करीब 19 साल छोटी एक्ट्रेस नयनतारा संग रोमांस किया था. हालांकि, एज गैप के बावजूद दोनों की केमिस्ट्री को फैंस ने पसंद किया था.

फिल्म 'सरफिरा' में अक्षय कुमार और राधिका मदान की जोड़ी देखने को मिली. आपको जानकर हैरानी होगी कि राधिका और अक्षय की उम्र में 27 साल का अंतर है. हालांकि, दोनों की इंटेंस केमिस्ट्री फैंस को पसंद आई. 

फिल्म 'एनिमल' में रणबीर कपूर भी अपने से करीब 14 साल छोटी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना संग इंटीमेट सीन देते दिखे थे. दोनों के लिपलॉक की खूब चर्चा हुई थी. 

एनिमल में 41 साल के रणबीर ने 11 साल छोटी एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी संग भी कई इंटीमेट सीन्स दिए थे. दोनों की इंटेंस केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया था. 

फिल्म 'अतरंगी रे' में 56 साल के अक्षय कुमार की 28 साल की सारा अली खास संग अजब-गजब जोड़ी देखने को मिली थी. दोनों की उम्र में 28 साल का फर्क है. इनकी जोड़ी को दर्शकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया था. 

'दे दे प्यार दे' फिल्म में 55 साल के अजय देवगन खुद से 22 साल छोटी रकुल प्रीत सिंह संग इश्क फरमाते नजर आए थे.