27 Jan 2025
Credit: Social Media
टेलीविजन के इतिहास में हमने कई कलाकारों को देखा है जिनके निभाए हुए किरदार ऐतिहासिक बन जाते हैं.
लोग उन्हें अक्सर उनके निभाए हुए किरदार से ही जानने लगते हैं. दूरदर्शन पर भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर नीतिश भारद्वाज भी उन्हीं में से एक हैं.
उन्होंने जिस तरह से 'महाभारत' सीरियल में श्रीकृष्ण का रोल निभाया था, उसे देखकर हर कोई दंग रह गया था. हाल ही में नीतिश भारद्वाज एक इंटरव्यू में भी अपने निभाए हुए किरदार के बारे में बात करते दिखे.
इस बीच उनसे एक सवाल भी किया गया कि आज के समय में जो ऐतिहासिक किरदार हैं, वो उतने दमदार और असरदार नहीं रह पा रहे हैं जितने पहले हुआ करते थे.
तो उन्होंने जवाब दिया- जब आप अपने किरदार को असरदार बनाने के लिए उसे दिल से निभाओगे, तब जाकर आपका डायलॉग या उसका एक-एक भाव ऑडियंस के दिल को छुएगा.
'आप जबतक अपने सिक्स पैक एब्स या फिर मैं कैसा दिख रहा हूं इसके बारे में सोचेंगे तबतक नहीं हो पाएगा. अब एक भेड़चाल का चलन शुरू हो गया है कि उसकी बॉडी है, मेरी नहीं.'
'लेकिन मोहित रैना जैसे एक्टर एक हैं जो इस भेड़चाल में भी अपना नाम बना जाते हैं. जैसे राम अरुण गोविल हैं, कृष्ण नीतिश भारद्वाज हैं, चाणक्य चंद्रप्रकाश द्विवेदी हैं, वैसे ही महादेव मोहित रैना हैं.'
नीतिश भारद्वाज ने आगे ये भी कहा कि उनके जमाने में सिर्फ एक ही चैनल हुआ करता था, लेकिन मोहित रैना के टाइम कई सारे चैनल्स आ गए थे जिसके लिए उन्हें उनकी एक्टिंग के लिए ज्यादा श्रेय दिया जाना चाहिए.
एक्टर मोहित रैना ने एंड टीवी के सीरियल 'देवों के देव महादेव' में भगवान शिव का रोल निभाया था. उनका काम उस सीरियल में लाजवाब रहा. जिसके लिए उन्हें लोगों की तरफ से काफी प्यार भी मिला.