सुपरस्टार हीरोइन संग पिता का अफेयर, गुपचुप की थी शादी? सालों बाद जायद बोले- मेरे घर में...

6 Aug 2024

Credit: Social Media

हिंदी सिनेमा में बड़े स्टार्स की लव लाइफ और अफेयर्स हमेशा से चर्चा में रहे हैं. 70-80 के दशक में दिग्गज एक्टर और फिल्ममेकर संजय खान और एक्ट्रेस जीनत अमान की लव स्टोरी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

पिता के अफेयर पर बोले जायद

खबरें थीं कि शादीशुदा संजय खान का दिल जीनत अमान पर आ गया था और फिर दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे डेट किया. 

श्वेता तिवारी 

कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि दोनों ने गुपचुप शादी रचाई थी. हालांकि, फिर दोनों के रिश्ते बिगड़ गए थे. 

श्वेता तिवारी 

सालों बाद अब संजय खान के बेटे और एक्टर जायद खान ने जीनत अमान संग अपने पिता के अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और दोनों के रिश्ते का सच बताया है.

श्वेता तिवारी 

Zoom को दिए इंटरव्यू में जायद खान ने बॉलीवुड के उस युग को याद करते हुए इसे 'वाइल्ड वाइल्ड वेस्ट' बताया.

श्वेता तिवारी 

जायद से पूछा गया कि क्या जीनत अमान संग उनके पिता के अफेयर की चर्चा का असर उनके घर में पड़ा था? 

श्वेता तिवारी 

इसपर जायद ने माना की उन अफवाहों का असर सिर्फ उनके घर में ही नहीं, बल्कि पूरी इंडस्ट्री पर पड़ा था. 

श्वेता तिवारी 

जायद बोले- उस वक्त ये सिर्फ मेरे पिता के घर में नहीं हो रहा था, बल्कि हर एक्टर के साथ ऐसा हो रहा था. 

श्वेता तिवारी 

एक या दो बड़े एक्टर्स को छोड़कर हर एक एक्टर की उनकी को-स्टार संग अफेयर की अफवाहें उड़ती रहती थीं. 

जायद ने ये भी बताया कि जब वो छोटे थे तो सभी दिग्गज सितारों को फ्लैशी वर्साचे की शर्ट में देखा करते थे. उन्हें देखकर ऐसा लगता था कि वो लोग कभी खत्म न होने वाली दुनिया में रहते हैं.

जायद बोले- वो काफी अलग दौर था. उन लोगों की पर्सनैलिटी रियल थी.

जायद खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो दस, मैं हूं ना, कैश जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. आखिरी बार उन्हें 2015 में फिल्म 'शराफत गई तेल लेने' में देखा था.