3 साल से काम को तरस रही एक्ट्रेस, तंग होकर छोड़ी एक्टिंग, इमोशनल होकर बोली- बिल भरने हैं

18 SEPT

Credit: Social Media

एक्ट्रेस अहाना कुमरा इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. उन्होंने रंगबाज, बेताल, बॉम्बर्स समेत कई ओटीटी शोज में काम किया है.

एक्ट्रेस का छलका दर्द

लेकिन टैलेंटेड और खूबसूरत होने के बाद भी एक्ट्रेस को अब काम नहीं मिल रहा है. एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि 3 साल से उन्हें कोई रोल ऑफर नहीं हो रहा.

HT संग बातचीत में अहाना बोलीं- मुझे अब कोई शो नहीं मिल रहा है. 3 साल से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है, मुझे कोई ऑफर नहीं मिला है.

कोई भी मुझे कुछ भी ऑफर नहीं कर रहा है. मैं ओटीटी पर खूब काम करती थी लेकिन अब कई सालों से मैंने कुछ काम नहीं किया है. 

लोग साल में 1-2 शोज कर लेते हैं. मैं तो वो भी नहीं कर रही. मुझे तो पता ही नहीं क्या चल रहा है.

अहाना ने ये भी कहा कि मेकर्स ऐसे एक्टर्स को कास्ट करना चाहते हैं जो कम फीस लेते हैं. मैं अब सिनेमा के दूसरे फॉर्म पर ध्यान दे रही हूं, क्योंकि मुझे अपना किचन भी चलाना है.

 जिंदगी में कुछ और करने की कोशिश कर रही हूं. मैंने लंबे समय तक एक अच्छे एक्टर का टैग कैरी किया है, लेकिन अब मेरा हो गया. 

अगर आप एक अच्छे एक्टर हैं, तो कोई आपको काम ऑफर नहीं करता. अगर काम ही नहीं मिल रहा तो अच्छे एक्टर का टैग लेकर मुझे कुछ करना नहीं है. मुझे अपने बिल भरने हैं. 

एक्ट्रेस ने कहा कि थक हारकर उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस खोल लिया है. अब वो फिल्में और ओटीटी प्रोजेक्ट्स दोनों ही प्रोड्यूस करेंगी. अच्छा प्रोजेक्ट मिलने पर वो जल्द ही अनाउंसमेंट करेंगी.