कौन है ये हसीना, जो बनेगी 'अनुपमा' की बेटी? रह चुकी है नेशनल लेवल एथलीट

24 DEC 2024

Credit: Instagram

रुपाली गांगुली का पॉपुलर शो 'अनुपमा' शानदार TRP बटोरने के साथ कई विवादों की वजह से भी सुर्खियों में बना हुआ है.

कौन है ये हसीना?

शो में अनुपमा (रुपाली गांगुली) की गोद ली हुई बेटी राही का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अलीशा परवीन को मेकर्स ने बिना नोटिस दिए रातोंरात शो से बाहर निकाल दिया है.

अलीशा ने 2 महीने पहले ही शो में एंट्री की थी. अचानक यूं निकाले जाने से अलीशा खुद भी सदमे में हैं. वहीं, इसी बीच ऐसी चर्चा है कि शो में अलीशा की जगह 'कुंडली भाग्म' फेम एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय ले सकती हैं. 

हालांकि, मेकर्स ने 'अनुपमा' में अद्रिजा रॉय की एंट्री को अभी कंफर्म तो नहीं किया है. लेकिन शो में उनकी एंट्री को लेकर जोरों-शोरों से चर्चा हो रही है. तो आइए जानते हैं कि अद्रिजा रॉय आखिर हैं कौन?

अद्रिजा रॉय 25 साल की हैं. उनका जन्म कोलकाता में हुआ था. वो वहीं पली-बढ़ी हैं.

अद्रिजा रॉय ने साल 2016 में बंगाली शो 'बेदिनी मोलुआर कोथा' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्हें बंगाली टेलीविजन इंडस्ट्री में काम करके ही फेम और नेम मिला.

उन्होंने दुर्गा दुर्गेश्वरी, पोटोल कुमार गानवाला, जय काली कलकट्टावली समेत कई बंगाली शोज में काम किया. 

इसके बाद करियर में आगे बढ़ने की उम्मीद लिए अद्रिजा 2022 में मुंबई आ गई थीं. साल 2023 में उन्होंने फिर हिंदी टीवी शो में लक आजमाया. वो टीवी शो 'दुर्गा और चारु' में नजर आई थीं. 

इसके अलावा वो पॉपुलर सीरियल 'इमली', 'कुंडली भाग्य' में भी काम कर चुकी हैं. अब वो टीवी के नंबर वन शो 'अनुपमा' में राही के रोल में नजर आ सकती हैं.

लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले अद्रिजा एक एथलीट थीं. वो नेशनल लेवल पर भी खेल चुकी हैं. 

एक पुराने इंटरव्यू में अद्रिजा ने खुलासा किया था- मेरे पैरेंट्स चाहते थे कि मैं एक एथलीट बनूं. पश्चिम बंगाल में मैं नेशनल लेवल पर खेल चुकी हूं. मुझे कई मेडल्स भी मिल चुके हैं. 

अद्रिजा ने कहा था कि कॉलेज के एनुअल फंक्शन और थिएटर में पार्टिसिपेट करने के बाद उन्हें एहसास हुआ था कि वो एक्टिंग में करियर बनाना चाहती हैं, क्योंकि वो इसे एन्जॉय करती हैं.

उन्होंने फिर ऑडिश देने शुरू किए और इस तरह अद्रिजा एथलीट से एक्ट्रेस बन गईं. शुरुआत में उनके पैरेंट्स इस फैसले से खुश नहीं थे, लेकिन फिर बाद में वो उन्हें सपोर्ट करने लगे.