'अपने कपड़े उतारो और...', जब बोला था एक्टर, घबराईं एक्ट्रेस, सीन के बाद फूट-फूटकर रोईं

12 FEB 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस अमिता नांगिया ने प्रतिज्ञाबध फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर संग काम किया था. फिल्म में एक बोल्ड सीन भी था. 

जब अमिता ने किया था बोल्ड सीन?

इस सीन को करने के बाद अमिता फूट-फूटकर रोई थीं. उन्होंने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में इसका खुलासा किया. 

अमिता ने बताया कि वो बीआर चोपड़ा के ऑफिस में थीं, जब वो द्रौपदी के रोल के लिए एक्ट्रेस ढूंढ रहे थे. उन्हें ये किरदार पहले ऑफर किया गया था. 

अमिता बोलीं- मैंने बोला कि मैं यहां फिल्म करने आई हूं, मुझे द्रौपदी नहीं बनना है. तो उन्होंने मुझे प्रतिज्ञाबध फिल्म ऑफर की और कहा कि इसमें दो हीरो और एक बहन की कहानी है, करोगी?

मैंने कहा ठीक है. वो मल्टीस्टारर फिल्म थी, लेकिन मुझे मजा आया था. बहुत अच्छी फिल्म थी. आजतक इंटरनेट पर उसका सीन वायरल होता है.

एक सीन था जहां अनुपम खेर मुझसे कपड़े उतरवाकर कहते हैं कि इसे मिथुन चक्रवर्ती को भेज दो. ताकि वो उनका काम करें वरना वो मेरा रेप कर देंगे और मार देंगे. उस वक्त वो बहुत बोल्ड सीन था. 

मैं पहले बहुत डर गई थी. लेकिन मैंने कर लिया, और फिर मैं इतना रोई थी कि कैमरामैन और डायरेक्टर तक मुझे पकड़ कर समझाते और संभालते थे कि रो मत अमिता हो गया. 

वो बहुत अलग सीक्वेंस था, तब तो बहुत मुश्किल होती थी. उस वक्त तो शॉर्ट स्कर्ट पहनना ही बड़ी बात होती थी. अब तो सब नॉर्मल है. 

अमिता का फिल्मी करियर खास चल नहीं पाया था. इसके बाद उन्होंने टीवी का रुख किया. वो कविता भाभी, काल भैरव, वो रहने वाली महलों की जैसे कई शोज का हिस्सा रही हैं.