प्राइवेट जेट में एक्ट्रेस की बैचलर पार्टी, करोड़पति एक्टर से कर रही शादी, 5 साल के बेटे की है मां

16 June 2024

Credit: Social Media

मशहूर एक्ट्रेस एमी जैक्सन इन दिनों लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. एक्ट्रेस जल्द ही मंगेतर एड वेस्टविक संग शादी करने वाली हैं.

एक्ट्रेस की बैचलर पार्टी

एमी ने शादी की डेट तो रिवील नहीं की है, लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी शानदार बैचलर पार्टी से तस्वीरें शेयर की हैं.

एमी ने अपनी बैचलर पार्टी का जश्न फ्रांस में एक प्राइवेट जेट में मनाया. पार्टी की तस्वीरों में देख सकते हैं कि एक्ट्रेस दोस्तों संग खुलकर एन्जॉय कर रही हैं.

ऑल व्हाइट बॉस लेडी लुक में एमी सुपर स्टनिंग लग रही हैं. उनकी स्माइल और चेहरे की चमक उनकी खुशी और एक्साइटमेंट को जगजाहिर कर रही है. 

प्राइवेट जेट में एक्ट्रेस ने कई लजीज डिशेज का मजा लिया. ब्राइड टू बी एमी फुल जश्न के मूड में नजर आ रही हैं.

एक्ट्रेस की बैचलर पार्टी की तस्वीरों पर उनके मंगेतर ने भी रिएक्ट किया है. एड वेस्टविक ने कमेंट सेक्शन में लिखा- सबसे शानदार ट्रिप, सबसे शानदार महिला. तुम्हें बहुत ज्यादा प्यार करता हूं. 

बता दें कि साल की शुरुआत में जनवरी 2024 में एमी ने एड वेस्टविक संग अपनी सगाई की अनांउसमेंट की थी. एक्ट्रेस ने रोमांटिक प्रपोजल की तस्वीरें फैंस संग भी साझा की थीं.

एमी लंबे समय से बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक संग लिवइन में रह रही हैं. बता दें कि एड वेस्टविक से पहले एमी बिजनेसमैन जॉर्ज पायनिट्टू संग रिश्ते में थीं. 

साल 2019 में एक्ट्रेस एक्स बॉयफ्रेंड जॉर्ज पायनिट्टू के बेटे की मां बनी थीं. एक्ट्रेस का 5 सील का बेटा है. लेकिन शादी करने से पहले ही दोनों का रिश्ता टूट गया था. 

जॉर्ज से ब्रेकअप के बाद एमी की जिंदगी में एड वेस्टविक की एंट्री हुई. दोनों अब जल्द ही शादी रचाकर एक होने वाले हैं. हालांकि, शादी की डेट सामने नहीं आई है. 

एमी जैक्सन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो सिंह इज ब्लिंग, कन्नड़ मूवी 'द विलेन' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वहीं, एमी के होने वाले पति एड वेस्टविक भी एक हॉलीवुड एक्टर हैं.