रियल लाइफ में ऐसी हैं मिर्जापुर की जरीना, 'जिसकी अदाओं ने मुश्किल किया जीना'

9 जुलाई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

सीरीज 'मिर्जापुर' सीजन 3 में नजर आई जरीना फैंस का फेवरेट बन गई हैं. इस किरदार को एक्ट्रेस अनंग्शा बिस्वास ने निभाया है.

कौन है मिर्जापुर की जरीना?

अनंग्शा बिस्वास को पहली बार जरीना का किरदार निभाते हुए 'मिर्जापुर' सीजन 1 में देखा गया था. उनके इस सीन के काफी मीम भी बने थे. अपने छोटे-से रोल में उन्होंने बड़ी छाप छोड़ी.

अनंग्शा बिस्वास का जन्म 21 फरवरी 1990 को कोलकाता में हुआ था. उन्हें हिंदी और बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में अपने काम के लिए जाना जाता है.

कोलकाता के भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद, अनंग्शा ऑस्ट्रेलियाई फिल्म और टेलीविजन अकैडमी (TAFTA) में एक्टिंग की पढ़ाई करने के लिए चली गई थीं.

अनंग्शा फिल्मों और सीरीज के अलावा अपने सोशल मीडिया के जरिए भी सुर्खियां बटोरती हैं. एक्ट्रेस को अपने किरदार से हटके अंदाज में देखा जाता है. 

मिर्जापुर में भले ही वह साड़ी में बड़ी खूबसूरत नजर आई हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका बोल्ड अंदाज फैंस को मदहोश कर जाती हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंग्शा ने सुधीर मिश्रा की 'खोया खोया चांद' में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में एक्टिंग की शुरुआत की थी. 'मिर्जापुर' से उनका डिजिटल डेब्यू हुआ.

उन्होंने 'लव शव ते चिकन खुराना' में छोटा-सा किरदार निभाया था. अपने थिएटर करियर के दौरान अनंग्शा ने नसीरुद्दीन शाह और शेफाली शाह जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ भी काम किया है.