21 JAN
Credit: Instagram
'चक दे इंडिया' की एक्ट्रेस सागरिका घाटके करीबन 5 साल के लंबे ब्रेक के बाद एक्टिंग की दुनिया में लौट आई हैं.
सागरिका फिल्म ललाट से इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं. इसे Jaivi Dhanda ने डायरेक्ट किया है. एक्ट्रेस को आखिरी बार टीवी शो Footfairy में देखा गया था.
फिल्म से अपना पहला लुक शेयर कर सागरिका ने लिखा- लुक को इंट्रोड्यूस करते हुए नर्वस और एक्साइटमेंट दोनों तरह की फीलिंग्स हो रही है.
उन्होंने बताया कैसे लंबे समय तक कैमरे से दूर रहने के बाद फिर काम करना चैलेंजिंग रहा. वो लौटकर बेहद खुश हैं.
सागरिका के मुताबिक, वो एकदम अलग किरदार निभाने जा रही हैं. ऐसा रोल उन्होंने पहले कभी नहीं किया. हर एक मोमेंट स्पेशल लग रहा है.
एक्ट्रेस तस्वीरों में पहचान में नहीं आ रही हैं. बंजारा लुक उन्होंने लिया है. ऐसा लगता है शूट राजस्थान में हो रहा है. फैंस उनके लुक से इंप्रेस हैं.
सागरिका को डस्की लुक दिया गया है. अपनी इस नई पारी को लेकर वो एक्साइडेट हैं, फैंस भी उन्हें स्क्रीन पर देखने को बेताब हैं.
सागरिका ने 2017 में क्रिकेटर जहीर खान संग शादी की थी. एक्ट्रेस को मूवी 'चक दे इंडिया' में प्रीति सबरवाल के रोल से फेम मिला.
इसके बाद वो फॉक्स, मिले ना मिले हम, इरादा जैसी मूवी में दिखीं. लेकिन कोई फिल्म सुपरहिट नहीं हुई. वो खतरों के खिलाड़ी 6 की फाइनलिस्ट रह चुकी हैंं.