24 JULY
Credit: Credit Name
बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता ने शादी के 14 साल बाद तलाक ले लिया था. कपल ने आजतक इसकी वजह का खुलासा नहीं किया है.
दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत प्यार के दो नाम: एक राधा एक श्याम के सेट पर हुई थी. कपल की एक बेटी है- मीरा. एक्स-कपल की जल्द ही चलती रहे जिंदगी फिल्म रिलीज होने वाली है.
एक्स-हसबैंड के साथ काम करने पर बरखा ने जूम से बात की और बताया कि ये फिल्म तलाक से पहले शूट हुई थी. अब वो उनके साथ काम नहीं कर सकती हैं.
बरखा ने कहा- सबसे पहले, इंद्रनील और मैंने अलग होने के बाद साथ काम नहीं किया है. ये फिल्म उससे पहले शूट की गई थी. हमने साथ में शूटिंग नहीं की है.
मुझे वाकई डाउट है कि हम फ्यूचर में साथ काम करेंगे. ये बहुत ही निजी है क्योंकि कुछ लोगों के बीच अलग होने के बाद भी अच्छी इक्वेशन होती है, कुछ लोगों के बीच नहीं.
दुर्भाग्य से, इंद्रनील और मेरे बीच नहीं है, इसकी कई वजह है. अब जबकि हमें अलग हुए चार साल हो चुके हैं, मुझे लगता है कि मैं अतीत से आगे बढ़ चुकी हूं.
और मैं किसी दिन उनसे दोस्ती करना पसंद करूंगी क्योंकि वो एक बेहतरीन इंसान हैं. जो कुछ भी हुआ है, उसके बावजूद मैं उनसे ये सब नहीं छीन सकती.
मैंने अपनी जिंदगी के 15 साल उनके साथ बिताए हैं और मैं किसी दिन उनसे दोस्ती करना पसंद करूंगी. और, मुझे लगता है कि जिस दिन ऐसा होगा...
चाहे हम साथ काम करें या सोशली एक-दूसरे से मिलें, मुझे नहीं लगता कि तब ये अजीब होगा. लेकिन जैसा कि मैंने कहा, ये बहुत ही प्राइवेट है. मुझे लगता है कि किसी दिन ऐसा होगा.