25 साल की एक्ट्रेस को बनाया 22 साल की लड़की की मां, सुनते ही चांदनी ने छोड़ा सुपरह‍िट शो

11 अक्टूबर 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

टीवी का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो 'अनुपमा' अब 15 साल का लीप ले चुका है. सीरियल में 'किंजल' का रोल निभा रही एक्ट्रेस निधि शाह ने शो से एक्जिट ले लिया है.

अनुपमा शो को कहा अलविदा

सिर्फ निधि ही नहीं, बल्कि और भी एक्टर्स ने शो को छोड़ दिया है. अब इसी बीच एक्ट्रेस चांदनी भगवनानी ने भी शो को अलविदा कह दिया है.

'पाखी' का किरदार निभा रही एक्ट्रेस ने बताया कि उनका सफर शो में अब खत्म हो गया है. वो अब शो का हिस्सा नहीं है.

चांदनी ने कहा, 'मैं अब शो छोड़ रही हूं. मेरे लिए आगे बढ़ने का समय आ गया था. अनुपमा लीप ले रहा है और मैं 22 साल की लड़की की मां का किरदार नहीं निभाना चाहती हूं'

चांदनी ने इससे पहले एक्ट्रेस मुस्कान बामरे को शो में रिप्लेस किया था. मुस्कान ने काफी समय तक 'पाखी' का किरदार निभाया था. अब वो 'बिग बॉस सीजन 18' में कंटेस्टेंट हैं.

बात करें सीरियल 'अनुपमा' में आने वाले लीप की तो शो की कहानी में नया मोड़ लाया गया है. 'आध्या' के किरदार को अब बड़ा कर दिया गया है, वहीं अनुपमा के किचन में एक नए पार्टनर की एंट्री हुई है.

शो के प्रोमो में 'अनुज' को फिलहाल नहीं दिखाया गया. पिछली बार उसका कोई पीछा कर रहा है ये दिखाया गया था जो उसकी जिंदगी को बदल कर रख सकता है.

साल 2020 से चले आ रहे ये शो टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर है. लोग शो में दिखाई गई कहानियों को पसंद करते हैं और इसे स्टार प्लस का टॉप सीरियल बनाया हुआ है.