एक्ट्रेस को फर्जी ड्रग्स केस में फंसाया, 27 दिन जेल में काटे, सुसाइड करना चाहा मगर...

26 NOV 2024

Credit: Instagram

बाटला हाउस, सड़क 2 फिल्मों का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस क्रिसैन पेरेरा ड्रग्स केस में फंसाई जा चुकी हैं, और शारजाह के जेल में बंद रही हैं. 

ड्रग्स केस में फंसी एक्ट्रेस

क्रिसेन ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में इस पूरे कांड पर चुप्पी तोड़ी है, उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें एक प्रोजेक्ट बहाने फंसाया गया था. 

एक आदमी ने उन्हें जाने से पहले एयरपोर्ट पर एक मोमेंटो दिया और कहा कि ये एक का छूट गया है वहां जाकर दे देना. क्रिसेन ने रख लिया.  

क्रिसेन ने कहा कि जब वो मुंबई से शारजाह प्रोजेक्ट के लिए पहुंचीं तो वहां उन्हें रिसीव करने कोई नहीं था, यहां तक कि जो चैट्स हुए थे वो भी डिलीट किए जा चुके थे. 

तब उन्हें डाउट हुआ, तो उन्होंने शारजाह पुलिस को कॉन्टैक्ट किया. पुलिस ने उनसे पूछताछ की और मोमेंटो चेक किया तो ड्रग्स निकला. इसके बाद उन्हें जेल में डाल दिया गया. 

क्रिसेन 27 दिन तक शारजाह की जेल में रहीं, कैदियों के कपड़े पहनकर. फिर वो रिहा हो पाईं. क्रिसेन बोलीं- बहुत दर्द फील होता है. वो माहौल बहुत अजीब होता है, मैं शॉक्ड थी, डरी हुई थी.

मैं सर्वाइवल मोड पर चल रही थी, मैं खुद को फोर्स कर रही थी खाना खाने के लिए, मैंने 20 दिनों तक आइना तक नहीं देखा था. एक दिन झलक देखी तो बहुत कमजोर हो चुकी थी, बाल सफेद होने लगे थे.

क्रिसेन ने कहा- मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती जो मैंने वहां फील किया. लेकिन मैं सच कहूं तो वो लोग मेरे साथ बुरे नहीं थे वो अपना काम कर रहे थे. क्योंकि वहां ड्रग्स केसेज में फंसे लोग बहुत होते हैं.

क्रिसेन के आंसू छलक पड़े ये हुए बताते हुए कि वो 17 दिन तक पेरेंट्स से बात नहीं कर पाई थी. लेकिन उन्हें सिचुएशन पता चल चुकी थी, क्योंकि उनके पास मेरे सारे डिटेल्स थे. 

क्रिसेन ने बताया कि- मैं हर दिन सुसाइड करने का सोचती थी. मैं लॉस्ट थी. मैं बेल मिलने के बाद भी वहां 3 महीने तक वहीं रही थी, मैं हिम्मत हारने लगी थी. परिवार का सपोर्ट नहीं होता तो पता नहीं क्या होता.