शादीशुदा पवन सिंह को गुपचुप डेट कर रही एक्ट्रेस? अफेयर पर बोली- उन्हें आई लव यू...

27 NOV

Credit: Instagram

भोजपुरी एक्ट्रेस डिंपल यादव अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वो पवन सिंह, खेसारी लाल यादव के साथ काम कर चुकी हैं.

डिंपल का पवन संग अफेयर?

इंडस्ट्री में अक्सर पवन सिंह के डिंपल यादव को डेट करने की खबरें उड़ती हैं. एक पॉडकास्ट में एक्ट्रेस से इस रिश्ते पर सवाल किया गया.

डिंपल ने भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार को डेट करने की खबरों को सिरे से खारिज किया. ये जरूर कहा कि वो उनकी इज्जत करती हैं.

एक्ट्रेस बोलीं-  मेरा उनसे अफेयर है. खाया पीया कुछ नहीं, गिलास तोड़ा बारह आना. इसमें सच्चाई तो कुछ भी नहीं है.

मैंने कभी उन्हें उस नजर से नहीं देखा. कभी उन्हें आई लव यू नहीं बोला. मैं किसी को भी ऑन कैमरा आई लव यू नहीं बोलती.

मैंने पवन सिंह को भी सामने से आई लव यू नहीं बोला. लेकिन उनकी इज्जत बहुत करती हूं. उनके लिए मैं खड़ी भी रहती हूं.

भले सामने वाला खड़ा रहे या नहीं. लेकिन प्यार वाला एंगल कभी हुआ नहीं है. अफेयर की खबरों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है.

डिंपल ने बताया कि वो 3-4 साल से सिंगल हैं. एक्ट्रेस ने ये भी बताया जब काराकाट से पवन सिंह चुनाव लड़े थे वो क्यों चुनाव प्रचार में नहीं दिखीं.

कई हीरोइनों ने चुनाव प्रचार के दौरान पवन सिंह को सपोर्ट किया था. डिंपल के मुताबिक, पवन सिंह ने उन्हें काराकाट बुलाया ही नहीं था.