शादीशुदा एक्टर संग अफेयर, करवाया तलाक? सुनकर भड़की एक्ट्रेस, बोली- हद पार हो गई...

2 APR 2025

Credit: Instagram

साउथ एक्ट्रेस दिव्या भारती का गुस्सा फूट पड़ा है. उनपर एक्टर-कम्पोजर जीवी प्रकाश संग अफेयर और उनकी शादी तोड़ने का इल्जाम लगाया जा रहा है. 

दिव्या पर लगे इल्जाम

दिव्या ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा कि अब ये सिर के ऊपर से जा रहा है. उनका नाम जबरदस्ती घसीटा जा रहा है, जो कि गलत है. 

दिव्या ने इंस्टा पोस्ट कर लिखा- मेरा नाम एक निजी पारिवारिक मामले में घसीटा गया है जिसका मुझसे कोई लेना-देना नहीं है. मेरा जीवी के पारिवारिक मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है. 

साफ-साफ कहूं तो मैं कभी किसी एक्टर को कभी डेट नहीं करूंगी, और किसी शादीशुदा आदमी के साथ तो बिल्कुल भी नहीं.

दिव्या ने आगे लिखा- मैं अब तक चुप रही हूं, ये मानते हुए कि बेसलेस अफवाहों पर मेरा ध्यान नहीं जाना चाहिए. हालांकि, अब ये एक सीमा पार कर गया है. 

मैं निराधार आरोपों से अपने रेप्यूटेशन को मिट्टी में मिलने देने से इनकार करती हूं. मैं एक मजबूत, आजाद महिला हूं, और मैं गपशप से मेरा कैरेक्टर डिफाइन नहीं हो सकता.

निगेटिविटी फैलाने के बजाय एक बेहतर दुनिया बनाने पर फोकस करें. मेरी लिमिटेशन्स का सम्मान करें. ये इस मामले पर मेरा पहला और अंतिम बयान है. 

दिव्या और जीवी प्रकाश के अफेयर की चर्चा तबसे उड़ी जब 2021 में दोनों ने बैचलर फिल्म में साथ काम किया. हालांकि एक्टर भी पहले इन अफवाहों को खारिज कर चुके हैं. 

जीवी प्रकाश एआर रहमान की बहन के बेटे हैं. पत्नी सैंधवी से इनका रिश्ता शादी के 10 साल बाद टूट गया. एक्स-कपल का एक बच्चा भी है.