23 May 2023
Credit: Credit Name
बॉलीवुड-टीवी एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह के लिए ये महीना बेहद दुख भरा रहा. 5 अगस्त को उनकी बेटी मिहिका शाह ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
मिहिका को बुखार आया और दौरा पड़ा, जिसके कारण उनका निधन हो गया. कम उम्र में बेटी की मौत से वो सदमे में हैं.
बेटी के निधन के पांच दिन बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर मिहिका संग एक फोटो शेयर की है.
जिसमें मां-बेटी सेल्फी लेते हुए हंस रही हैं. दोनों के चेहरे की खुशी बता रही है कि ये एक-दूसरे की कंपनी कितना एंजॉय करती हैं.
बेटी संग फोटो शेयर करते हुए दिव्या ने लिखा कि 'हमेशा मेरी रहने के लिए शुक्रिया.' इसके साथ उन्होंने ब्रोकेन हार्ट इमोजी भी बनाई.
एक्ट्रेस की पोस्ट देखने के बाद सेलेब्स और फैन्स उन्हें स्ट्रांग रहने की हिम्मत दे रहे हैं. पर इस वक्त एक मां पर क्या बीत रही है, ये दर्द सिर्फ वही समझ सकती हैं.
दिव्या टेलीविजन-बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. वहीं उनकी मां सुष्मा सेठ भी एक लेजेंड एक्ट्रेस हैं. दोनों ही मां-बेटी का शाहरुख खान के साथ गहरा कनेक्शन हैं.