'रणबीर से है स्पेशल बॉन्ड, राहा के ल‍िए भेजी अपने बेटे की किताबें', बोली एक्ट्रेस

17 सितंबर 2024

Credit: Instagram

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर कई बार सोशल मीडिया पर लोगों को अपनी क्यूटनेस से इंप्रेस कर चुकी हैं.

सोशल मीडिया क्वीन है राहा

राहा की एक झलक पाने के लिए पैपराजी की भीड़ उमड़ पड़ती है. उनके पिता रणबीर भी उनके साथ कई बार फोटो के लिए पोज देते नजर आते हैं. 

वैसे तो राहा के बारे में बातें सुनने को बहुत कम मिलती है लेकिन हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण' में उनकी एक को-स्टार ने एक इंटरव्यू में राहा के बारे में खुलकर बात की.

पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन ने रणबीर के साथ अपने बॉन्ड के बारे में बात की और यह भी बताया कि रणबीर ने उन्हें राहा के बारे में काफी बताया. दोनों ने 'रामायण' फिल्म में साथ काम किया है.

इंदिरा बताती हैं कि 'राहा से कभी मिलना नहीं हुआ क्योंकि वो सेट पर नहीं आई. हम लोग काफी गर्मी में शूट कर रहे थे इसल‍िए भी वो नहीं आ सकी होगी.'

'रणबीर के साथ मेरा शेड्यूल मई में शूट हुआ था, उस वक्त गर्मी की वजह से राहा तो सेट पर नहीं आई. लेकिन मैं किसी दिन उससे मिलने की उम्मीद जरूर रखती हूं.'

'रणबीर का मेरे साथ बहुत अच्छा बॉन्ड बन गया है. हम दोनों राहा की खूब बातें करते थे. रणबीर ने मुझसे मेरे बेटी की किताबें भी राहा के ल‍िए लाने को कहा था. अब वो किताबें राहा के पास हैं'

इंदिरा कृष्णन एक टीवी एक्ट्रेस है जो फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने इससे पहले रणबीर के साथ फिल्म 'एनिमल' में भी काम किया है जिसमें वो रश्मिका मंदाना की मां का रोल निभा चुकी हैं.