30 Aug 2024
Credit: Instagram
स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या अपनी लवलाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. नताशा स्टेनकोविक संग उनकी शादी टूट चुकी है.
पत्नी से अलग होने के बाद हार्दिक का नाम कभी अनन्या पांडे तो कभी सिंगर जैस्मिन वालिया संग जुड़ रहा है.
लाइमलाइट में बने हुए हार्दिक के लिए एक एक्ट्रेस ने सरेआम अपने प्यार का इजहार किया है.
फिल्मीज्ञान से बातचीत करते हुए 'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस इशिता राज ने हार्दिक पंड्या को अपना क्रश बताया है.
हार्दिक के बारे में पूछे जाने पर इशिता बोलीं- वो महान क्रिकेट ऑल राउंडर हैं. उन्हें बैटिंग करते हुए देखना फन है.
मैं उनसे प्यार करती हूं. वो मेरे फेवरेट क्रिकेटर्स में से एक हैं. मुझे उनपर क्रश है. मुझे वो बेहद पसंद हैं.
इशिता राज ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. लेकिन लव रंजन की फिल्म 'प्यार का पंचनामा'से उन्हें फेम मिला.
इशिता को पिछली बार फिल्म 'वाइल्ड वाइल्ड पंजाब' में देखा गया था. इसमें उनके साथ जस्सी गिल, वरुण शर्मा और पत्रलेखा ने काम किया था.
हार्दिक की बात करें तो अटकलें हैं वो सिंगर जैस्मिन वालिया संग रिश्ते में हैं. वहीं नताशा बेटे अगस्तय संग सर्बिया में हैं.