18 DEC
Credit: Instagram
'रोबोट बच्ची' के नाम से फेमस झनक शुक्ला को उनके सपनों का राजकुमार मिल गया है. हाल ही में वो मिस से मिसेज बनी हैं.
एक्ट्रेस ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी संग ब्याह रचाया है. कपल ने ग्रैंड वेडिंग और रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
रिसेप्शन फोटोज में झनक ने अपने पतिदेव संग जमकर ठुमके लगाए. एक फोटो में पति ने उन्हें गाल पर kiss भी किया.
दूसरी एक तस्वीर में स्वप्निल प्यार से पत्नी के गाल खींचते दिखे. कपल के रोमांटिक मोमेंट्स पर फैंस प्यार बरसा रहे हैं.
झनक की मां सुप्रिया ने बेटी की शादी की रस्मों का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें झनक और उनकी मां बेहद इमोशनल नजर आए.
मां-बेटी एक दूसरे से लिपटकर रोती हुई दिखीं. कैप्शन में सुप्रिया ने लिखा- रस्मों का अपना महत्त्व होता है..चूड़ा पहनना ... डेझोर पहनना...पिछोडा, गले में गुलोबंद...
झनक ने अपने नाना नानी.. दादा दादी...कश्मीरी..उत्तराखंड.. पंजाबी...सभी की परम्परा को प्यार और आदर से अपनाकर अपना जीवन शुरू किया..
मामा और नानी ने चूड़ा चढ़ाया... मां ने डेझोर पहनाया.. पिछोड़ा और गुलोबंद पहले से संभाल के इसी दिन के लिए रखा था. ये सारी पूजा मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुई.
शादी के दिन सुर्ख लाल साड़ी में झनक खूबसूरत लगीं. वहीं व्हाइट शेरवानी में उनके पति हैंडसम लगे. झनक की मां सुप्रिया टीवी की नामी एक्ट्रेस हैं.
झनक ने फिल्म 'कल हो ना हो' में शाहरुख संग बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. शो 'करिश्मा का करिश्मा' में दिखीं. लंबे वक्त से वो स्क्रीन पर नहीं दिखी हैं.