'कॉम्प्रोमाइज नहीं करोगी तो...' एक्ट्रेस से काम के बदले हुई डिमांड, बोली- डर गई थी

24 SEP 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस जिज्ञासा सिंह ने सीरियल थपकी प्यार की, शक्ति जैसे शो में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है.

जिज्ञासा के खुलासे

एक्ट्रेस के मुताबिक, कई मौकों पर उन्हें कॉम्प्रोमाइज करने को कहा गया था. लोगों ने ये तक कहा कि आप हमें पैसे दो हम आपको प्रोजेक्ट में काम देंगे.

लोग कहते हैं मैंने शोज में काम करने के लिए करोड़ों इंवेस्ट किए हैं. मैं उनकी बात पर हंसती और सोचती- मेरे पास 1 करोड़ होते तो मैं कुछ और कर लेती.

जिज्ञासा के मुताबिक, कोई भी आपको कॉम्प्रोमाइज करने के लिए मजबूर नहीं कर सकता. अगर आप करना चाहते हो तो आपकी मर्जी, वरना ऐसी डिमांड को इग्नोर कर सकते हैं.

जब मेरा पहला शो खत्म हो रहा था किसी सीनियर में मुझे कहा- मुंबई जाना है तो समझौता करना पड़ेगा. ऐसे काम नहीं मिलेगा.

उनकी बात सुनकर मैं निराश हो गई थी. मुझे लगा हर कोई काम के बदले कुछ मांगेगा. मैं ब्रेनवॉश हो गई थी. मैंने खुद से कहा मैं मुंबई नहीं जाऊंगी, वहां जाकर ऐसा सब होता है.

डर बैठ गया था. इस फेज में मुझे कास्टिंग के लिए एक फेक कॉल भी आई थी. फिर 2015 में मैं मुंबई आई, तबसे लगातार काम कर रही हूं.

जिज्ञासा ने अपने हेल्थ इश्यूज पर भी बात की. खराब तबीयत की वजह से उन्हें शो छोड़ना पड़ा था. उन्हें alopecia (गंजेपन) का बड़ा पैच बालों में दिखा.

फिर मालूम पड़ा वो थाइरॉइड से जूझ रही हैं. हार्मोनल इंबैलेंस हो रखे हैं. जिसकी वजह से उनकी मेंटल हेल्थ डिस्टर्ब हुई है. अब वो पहले से बेहतर हैं.