तलाक के बाद एक्ट्रेस ने झेली पैसों की तंगी, बेटी की परवरिश में हुई मुश्किल! बोली- जिंदगी...

30 JAN

Credit: Instagram 

मशहूर टीवी एक्ट्रेस जूही परमार आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं. उन्हें 'कुमकुम' से घर-घर में पहचान मिली थी. हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि रियल लाइफ में जूही सिंगल मदर है.

जूही ने झेली पैसों की तंगी!

उन्होंने एक इंटरव्यू में तलाक और बेटी की समायरा की परवरिश को लेकर कई सारी बातें शेयर कीं. 

2009 में उनकी शादी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर सचिन श्रॉफ से हुई थी. 2018 में दोनों का तलाक हो गया. वो सिंगल मदर के तौर पर बेटी की देखभाल कर रही हैं. 

जूही से पूछा गया कि आप फाइनेंशियली कैसे मैनेज कर रही हैं. समायरा की देखभाल, शिक्षा और आप उसके साथ ट्रैवल भी करती हैं. क्या कभी पैसों की तंगी झेली है?

जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- मैं उन लोगों में से नहीं हूं, जो बैठकर गिनती करूं. मैं आज में जीने में विश्वास करती हूं. 

'दूसरी तरफ मुझे ये भी पता होता है कि कितना खर्च करना है और कितना बचाना है. मैं अपनी बेटी को बेस्ट जिंदगी, बेस्ट ऐजुकेशन देना चाहती हूं. मैं कोशिश भी कर रही हूं.

मुझे पता है कि बेटी के फ्यूचर के बचा कर रखना है. कहीं ना कहीं मैंने उसका फ्यूचर सेक्योर भी कर दिया है. पर हां मैं उसके साथ घूमना भी चाहती हूं और घूमती भी हूं. 

जूही का कहना है कि वो बेटी के साथ जिंदगी के हर पल को खूबसूरती के साथ जीना चाहती हैं. ताकि आगे उन्हें किसी चीज के छूट जाने का मलाल ना हो.