मॉडल ने पहना ऐसा गाउन, दिख रहा था आर-पार, बालों से खुद को ढका और मारी एंट्री

3 Mar 2025

Image Credit: AP

ऑस्कर 2025 इवेंट के बाद सभी सितारों ने वैनिटी फेयर ऑस्कर आफ्टर पार्टी अटेंड की. इस पार्टी को राधिका जोन्स ने होस्ट किया था. 

ट्रांसपेरेंट ड्रेस में छाई एक्ट्रेस

Image Credit: AP

पार्टी में कई एक्ट्रेसेस इलेक्ट्रिफाइंग लुक में नजर आईं. लेकिन पार्टी की पूरी लाइमलाइट अमेरिकन एक्ट्रेस और मॉडल जूलिया फॉक्स ने अपने बोल्ड अवतार से लूट ली. 

Image Credit: AP

वैनिटी फेयर ऑस्कर 2025 पार्टी में जूलिया फॉक्स नेट की ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर पहुंचीं. ड्रेस के अंदर ब्लैक बालों को वेव देकर चिपकाया हुआ है.

Image Credit: AP

हालांकि, ड्रेस में चिपके बाल एक्ट्रेस के लुक को आर्टिस्टिक टच दे रहे हैं. मगर एक्ट्रेस के डेयरिंग और बोल्ड फैशन सेंस ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. 

Image Credit: AP

जूलिया फॉक्स की ट्रांसपेरेंट ड्रेस को Dilara Findikoglu ने डिजाइन किया. जूलिया ने ड्रेस संग मैचिंग कलर की हाई हील्स को टीमअप किया. 

Image Credit: Reuters

न्यूड टोन नेट की सी-थ्रू ड्रेस संग एक्ट्रेस ने मेकअप सटल रखा. ड्रेस की मैचिंग न्यूड लिपस्टिक लगाई. उन्होंने अपने बालों को ड्रेस पर चिपके बालों से मैच करते हुए वेवी लुक दिया. 

Image Credit: Reuters

ट्रांसपेरेंट ड्रेस में एक्ट्रेस को देखकर हर कोई शॉक्ड रह गया. ऑस्कर आफ्टर पार्टी से जूलिया के बोल्ड लुक के हर तरफ चर्चे हो रहे हैं. 

Image Credit: Reuters

खास बात ये है कि एक्ट्रेस ने सी-थ्रू ड्रेस को काफी कॉन्फिडेंटली कैरी किया. जूलिया के ग्रेस और ऑरा ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए. हालांकि, कई लोग उनके ट्रांसपेरेंट आउटफिट पर ऐतराज भी जता रहे हैं. वैसे आपकी क्या राय है?

Image Credit: Reuters