10 JAN
Credit: Instagram
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में धधकती आग ने कई रिहायशी इलाके तबाह किया है. 7 लोगों की मौत हुई है. इस खौफनाक मंजर ने एक्ट्रेस कनिष्का सोनी को डरा दिया है.
कनिष्का सोनी लॉस एंजेलिस में रहती हैं. जंगलों में लगातार बढ़ रही आग की वजह से वो परेशान हैं. अपने करीबियों के लिए वो चिंतित हैं.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा- मैं हॉलीवुड हिल्स में रहने वाले अपने दोस्तों के लिए परेशान हूं, वो अभी जल रहा है. मैं फेमस बीच 'द सांता मोनिका पियर' के पास रहती हूं.
मेरे घर से ये बस 20 मिनट दूर है, इसलिए पता नहीं कब क्या हो जाए. एक्ट्रेस ने बताया इस भयावह आग की वजह से उनका मेंटल पीस डिस्टर्ब हुआ है.
वो कहती हैं- मैं अपने बैग्स के साथ तैयार हूं क्योंकि लॉस एंजेलिस रेड अलर्ट पर है. मैं डरी हुई हूं इसलिए सो नहीं पा रही हूं.
हर समय बस अपने भगवान को याद कर रही हूं क्योंकि आप नहीं जानते आगे क्या होने वाला है. हालांकि आसपास के लोग सपोर्टिव हैं. हमें दूसरे स्टेट्स से मदद मिल रही है.
कनिष्का की बात करें तो उन्होंने पवित्र रिश्ता, दिया और बाती हम, महाभारत, कुल्फी कुमार बाजेवाला और बालवीर जैसे शोज में काम किया है.
उन्होंने अब एक्टिंग से दूरी बना ली है. वो अमेरिका में रहती हैं. कनिष्का ने साल 2002 में खुद से शादी करने का फैसला कर सबको हैरान किया था.