11 DEC 2024
Credit: Instagram
साउथ की फेमस एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश दुल्हन बनने को तैयार हैं. उनकी वेडिंग प्रेपरेशन्स शुरू हो चुकी हैं.
शादी के लिए कीर्ति गोवा भी पहुंच चुकी हैं, जहां से उन्होंने फोटो शेयर की और लिखा- और ये पागलपन शुरू हो गया है. चलो.
तस्वीर में कीर्ति पेस्टल पिंक कलर का रोब पहने नजर आ रही हैं. बैक साइड से शेयर की फोटो में मेकअप का पूरा सेटअप किया हुआ है.
कीर्ति ने शादी के लिए गोवा को चुना है, एक्ट्रेस समंदर किनारे अपने बॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल संग सात फेरे लेने वाली हैं.
कीर्ति एंथनी को पिछले 15 सालों से डेट कर रही हैं. दोनों बचपन के दोस्त हैं, 32 की उम्र में एक्ट्रेस ने शादी का फैसला लिया.
हाल ही में कीर्ति की शादी का कार्ड भी सामने आया था, जो देखने में बेहद क्लासी था. इस पर 12 दिसंबर की डेट भी छपी हुई थी.
कार्ड पर माता-पिता की ओर से लिखा गया था कि ये शादी इंटीमेट तरीके से होगी, नए शादीशुदा कपल को आपके आशीर्वाद का इंतजार रहेगा.
पिछले दिनों ही कीर्ति तिरुपति मंदिर दर्शन करने पहुंची थीं, जहां उन्होंने रिवील किया था कि वो एंथनी से शादी करने वाली हैं.
कीर्ति कल अपने बॉयफ्रेंड संग पवित्र बंधन में बंधने वाली हैं, उन्हें दुल्हन बना देखने के लिए फैंस बेसब्र हैं.