'हां शादीशुदा कुमार सानू संग था मेरा रिश्ता, पत‍ि-पत्नी की तरह रहे साथ' एक्ट्रेस का खुलासा

14 Jan 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू अपने समय के सबसे बड़े सिंगर हुआ करते थे. 90 के दशक की लगभग हर फिल्म में उनका गाना होता था.

सिंगर कुमार सानू का अफेयर

उनकी दीवानी हर लड़की हुआ करती थी. कुमार सानू की दीवानगी में एक्ट्रेस कनिका सदानंद भी थीं जो बाद में उनकी गर्लफ्रेंड भी थीं. 

हाल ही में कनिका ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने सिंगर कुमार सानू संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है. उन्होंने इस बात को माना है कि वो सिंगर के साथ रिलेशनशिप में थीं जब वो शादीशुदा थे.

कनिका ने बताया कि उनकी मुलाकात सिंगर से ऊटी में हुई थीं जहां वो शूटिंग कर रही थीं. सिंगर वहां अपनी पत्नी और परिवार के साथ छुट्टियां मनाने आए थे.

वो बताती हैं कि कुमार सानू अपनी पहली पत्नी के साथ एक बहुत मुश्किल रिश्ते में बंधे हुए थे. एक बार वो और कनिका साथ में ड्रिंक कर रहे थे, जब सिंगर ने दुखी होकर उनसे कुछ बातें शेयर की थी.

कनिका ने कहा कि कुमार सानू नशे की हालत में होटल के रूम की खिड़की से कूदना चाहते थे क्योंकि वो काफी डिप्रेशन में थे. उन्हें खिड़की से कूदने के लिए रोका गया जिसके बाद वो दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए.

कनिका आगे बताती हैं कि एक बार कुमार सानू की पहली पत्नी उनसे काफी खफा हो गई थीं जिसकी वजह से उन्होंने उनके घर के बाहर हंगामा मचा दिया था.

कनिका ने कहा- उनकी पत्नी ने मेरे घर के बाहर आकर मेरी गाड़ी हॉकी स्टिक से तोड़ दी थी. वो मेरे घर के बाहर आकर चीखती थीं लेकिन मैं उन्हें समझ सकती थी. उन्हें अपने बच्चों के लिए पैसा चाहिए था और वो गलत नहीं थीं.

'उन्होंने कहा था कि मुझे वो वापस नहीं चाहिए.' कनिका बताती हैं कि उनका रिश्ता कुमार सानू संग करीब पांच साल तक चला जिसमें दोनों एक-दूसरे को पति-पत्नी तक मानते थे. हालांकि उन्होंने अपने रिश्ते के बारे में कभी कहीं बात नहीं की.

कुमार सानू ने कनिका सदानंद से रिश्ता तोड़ने के बाद, दूसरी शादी रचाई थी जिनसे उन्हें आज दो बेटियां भी हैं. वहीं कनिका ने भी शादी की और आज उनका एक बेटा भी है.