24 साल बाद लौटीं ममता कुलकर्णी, आंखों में आंसू, सालों बाद हुआ ऐसा हाल

4 DEC 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रहीं ममता कुलकर्णी ने सालों बाद भारत की सरजमीं पर कदम रखा. वीडियो शेयर कर उन्होंने इस बात की जानकारी दी. 

ममता की वतन वापसी

ये पल उनके लिए बेहद भावुक कर देने वाला था, एक्ट्रेस ने बताया कि वो आखिरी बार भारत कुंभ मेला अटेंड करने आई थीं और अब वो 25 साल बाद फिर कुंभ मेला जाएंगी.

ममता बोलीं- हेलो दोस्तों मैं ममता कुलकर्णी, मैं 24 साल के बाद भारत, मुंबई वापस लौटी हूं. मैं बहुत नॉस्टैल्जिक फील कर रही हूं. मैं साल 2000 में भारत छोड़ विदेश चली गई थी. 

मैं बहुत खुश हूं कि 2024 खत्म होने के पहले मैं वापस आ गई हूं. मैं इस खुशी को जता नहीं सकती. जब फ्लाइट लैंड हुई तो मैंने लेफ्ट राइट देखा, 

मैंने अपने देश को 24 साल बाद सामने से देखा और मैं भावुक हो गई. मेरी आंखों में खुशी की लहर दौड़ गई. मैंने जब एयरपोर्ट के बाहर कदम रखा बहुत इमोशनल हुई. 

ममता अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए काफी इमोशनल हो गईं. उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. चश्मा उतार कर उन्होंने अपनी भीगी हुई आंखें तक दिखाई.

वीडियो पोस्ट के कैप्शन में ममता ने बताया कि मैं अपनी मातृभूमि पर सालों बाद लौटी हूं, मैंने 2012 में यहां कुंभ मेला अटेंड किया था. अब वापस 2025 के कुंभ मेला के लिए मैं यहां हूं. 

खबर है कि ममता कुलकर्णी को ड्रग्स केस में बॉम्बे हाई कोर्ट से क्लीन चिट मिल गई है, जिसके बाद वो भारत आईं. 

बता दें, 8 साल पहले ममता का नाम 2016 में एक हाई-प्रोफाइल ड्रग्स केस में लिप्त पाया गया था. इसके बाद वो देश छोड़कर केन्या चली गई थीं. 

ममता 90s की फेमस एक्ट्रेस रही हैं, हाल ही में री-रिलीज हुई करण अर्जुन के साथ बाजी, राम लखन, वक्त हमारा है जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.

ड्रग्स केस से पहले एक्ट्रेस का नाम गैंगस्टर छोटा राजन और अंडरवर्ल्ड ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से भी जोड़ा गया था, कहा गया कि वो दुबई में विक्की संग शादी भी कर चुकी थीं.

हालांकि ममता ने इस सभी आरोपों को हमेशा खारिज किया. इन कंट्रोवर्सीज ने उनके करियर को तबाह कर दिया. वो आखिरी बार चाइना गेट फिल्म में नजर आई थीं.

ममता इन विवादों से इतनी तंग आ गई थीं कि उन्होंने साध्वी का जीवन अपना लिया था. अपनी किताब ‘ऑटोबायोग्राफी ऑफ एन योगिनी’ में उन्होंने इसका जिक्र किया था.