'मनाना नहीं पड़ा...', मावरा का था Kiss सीन का आइडिया? पाकिस्तान में मचा था बवाल

20 FEB 2025

Credit: Instagram

सनम तेरी कसम फिल्म में पाक एक्ट्रेस मावरा होकेन का एक किसिंग सीन है, जिस पर पाकिस्तान में खूब बवाल मचा था. वो हर्षवर्धन को किस करती हैं. 

मावरा का हंगामेदार किस सीन

पाक एक्ट्रेस का बड़े पर्दे पर इतने बोल्ड तरीके से सीन फिल्माना और एक्टर संग इंटीमेट होना वहां की आवाम को रास नहीं आया था. 

ऐसे में सवाल उठा कि इस सीन के लिए मेकर्स ने मावरा को कैसे मनाया था? इस पर डायरेक्टर ने आजतक से बातचीत में चौंकाने वाला जवाब दिया है. 

डायरेक्टर विनय सापरू ने कहा कि हमारे साथ उल्टा हुआ था. वो होता है ना आप यंगस्टर्स के लिए फिल्म बना रहे हैं. ये यूथ की फिल्म है. 

तो हमारी कुछ क्या करें, क्या न करें की लिस्ट भी हुआ करती थी. लेकिन अब ऐसा है कि एक्टर्स के नाम अंग्रेजी होना चाहिए, मोरल्स उसके थोड़े वेस्टर्न होने चाहिए. 

ये आउटडेटेड इंस्टीट्यूशन ऑफ मैरिज पर आप क्या ही बात करोगे. फिर किसिंग सीन्स वगैरह भी होने चाहिए. तो ये सब बातें हमें भी बोली जाती थी. 

हमारे एक्टर्स भी बोलते थे कि सर क्या ही फिल्म बना रहे हो आप, इसमें थोड़े किसिंग सीन्स डालिए. हम इतना कह सकते हैं कि हमें किसी को मनाना नहीं पड़ा. 

मेकर्स ने बातों-बातों में साफ कर दिया कि मावरा और हर्षवर्धन को किसिंग सीन के लिए कन्विन्स नहीं करना पड़ा था. वो खुद ही ये आइडिया लेकर डायरेक्टर के पास गए थे.

बता दें, सनम तेरी कसम दूसरी बार थियटर्स में रिलीज हुई है और अब तक 37.70 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है.