मेघा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर बिकिनी फोटोज और ग्लैम लुक्स से कहर बरपाया हुआ है.
37 साल की मेघा की फिट और टोन्ड फिगर को देख आपको जलन होगी.
मेघा की ग्लैमरस पर्सनैलिटी ने उन्हें फैंस का फेवरेट बनाया हुआ है.
अपनी सिजलिंग अदाओं और लुक्स की वजह से वे टेम्प्रेचर हाई करने में कसर नहीं छोड़तीं.
मेघा फिट रहने के लिए वर्कआउट, जिम और योगा की मदद लेती हैं.
अच्छी स्किन के लिए मेघा घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करती हैं. इसके ट्यूटोरियल वीडियो भी शेयर करती हैं.
मेघा मुश्किल से मुश्किल योगा भी आसानी से कर लेती हैं. टफ योगा करने में वो प्रो हैं.
मेघा टीवी की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. उनकी बोल्ड फोटोज चर्चा में रहती हैं.