हीरो को छोड़ करोड़पति डायरेक्टर संग क्यों रचाई शादी? 5 साल बाद एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बोली- मैं इसे...   

23 JULY 2024

Credit: Social Media

मोना सिंह टीवी के साथ फिल्मों में भी अपनी गहरी छाप छोड़ने में कामयाब हुई हैं. वो हर किरदार में छा जाती हैं. 

शादी पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

लेकिन मोना अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना ही पसंद करती हैं. मोना ने करियर के पीक पर साउथ इंडियन फिल्ममेकर श्याम राजगोपालन से शादी करके हर किसी को हैरान कर दिया था. 

मोना ने अब सिद्धार्थ कनन संग इंटरव्यू में बताया कि आखिर उन्होंने किसी एक्टर से शादी क्यों नहीं की.

मोना सिंह बोलीं- शायद मैं दूसरे किसी एक्टर को हैंडल नहीं कर पाती. थोड़े ऑब्सेसिव टाइप हो जाते हैं. 

मैं नहीं हूं मगर कई लोग होते हैं. मुझे खुशी है कि हम दोनों एक ही इंडस्ट्री में हैं. हालांकि, मेरे पति एक्टर नहीं हैं. 

मोना ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उनके पति एक डायरेक्टर, प्रोड्यूसर हैं. वो कभी-कभी थिएटर भी मैनेज करते हैं. 

पति उन्हें स्क्रिप्ट्स को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं. इतना ही नहीं अगर मोना किसी कंफ्यूजन में फंस जाती हैं तो पति ही उनकी मदद करते हैं.

बता दें कि मोना सिंह ने फिल्ममेकर श्याम राजगोपालन से साल 2019 में प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई थी. मोना की शादी सिख रीति-रिवाजों से हुई थी. 

मोना के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें टीवी शो जस्सी जैसी कोई नहीं से पहचान मिली. एक्ट्रेस 3 इडियट्स, लाल सिंह चड्ढा जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं. हाल ही में वो मुंज्या में भी नजर आईं.