27 Jan 2025
Credit: Instagram
नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' हर किसी ने देखी है. सीरीज में सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी का काम दमदार था.
अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी सीरीज में एक नहीं कई खासियत हैं. इस सीरीज से जुड़े कई सारे मीम्स आज भी यंग जनरेशन में पॉपुलर हैं.
सीरीज का हर एक किरदार यादगार रहा था. उस सीरीज में एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने भी काम किया था. उनका रोल एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट की लीडर का था.
सीरीज में सुरवीन और नवाजुद्दीन सिद्दिकी का एक इंटीमेट सीन है जिसकी शूटिंग के दौरान सुरवीन मौजूद नहीं थी. उनकी जगह एक बॉडी डबल का इस्तेमाल किया गया था जिन्होंने वो सीन शूट किया था.
सुरवीन की जगह वो सीन एक्ट्रेस नेहल वडोलिया ने किया था. सुरवीन उस दौरान प्रेग्नेंट थीं और उनकी बॉडी सीन में नहीं दिखाई जा सकती थी जिसके लिए मेकर्स ने नेहल को कास्ट किया था.
नेहल ने एक पॉडकास्ट में बताया- मुझे कहा गया था कि मैं सुरवीन चावला जैसी दिखती हूं. फेंटम स्टूडियोज ने मेरे कास्टिंग डायरेक्टर से मेरा नंबर लिया और मुझे कॉल किया.
'थोड़े समय के लिए मुझे विश्वास नहीं हुआ. उन्होंने मुझे सबकुछ डीटेल में बताया और पूछा कि क्या आपने कभी इंटीमेट सीन किया है? क्या आप वो करने में कंफर्टेबल हैं? मैंने कहा नहीं लेकिन मैं कर सकती हूं.'
नेहल ने आगे बताया- सुरवीन जी उस समय प्रेग्नेंट थीं तो उनकी बॉडी इंटीमेट सीन में नहीं दिखा सकते थे. तो उन्होंने उनका सिर्फ चेहरा लिया और मेरी बॉडी के शॉट लिए थे.
नेहल वडोलिया ने टीवी के कई सारे सीरियल में एक्टिंग की हुई है. उन्होंने उसमें छोटे रोल्स प्ले किए हैं. वो पॉपुलर कॉमेडी सीरियल 'तारक मेहता...' में भी नजर आ चुकी हैं.