'समझौता कर लो क्या दिक्कत है...', एक्ट्रेस का दावा, पहलाज निहलानी ने किया परेशान

21 NOV 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस निकी अनेजा ने दावा किया है कि मिस्टर आजाद फिल्म के सेट पर उन्हें फिल्म मेकर पहलाज निहलानी ने मानसिक रूप से प्रताड़ित किया.  

निकी का शॉकिंग दावा

उन्होंने आरोप लगाया कि निहलानी ने उन्हें डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ डिनर करने और ‘समझौता’ करने के लिए कहा था. तब वो महज 19 साल की थीं.

निकी बोलीं- मुझे बहुत अनकम्फर्टेबल महसूस हुआ. आजाद के दौरान मेरे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया. न्यूकमर होने के अलावा, मुझे एहसास हुआ कि एक्टिंग लोगों की बातों से कहीं ज्यादा है.

ये जो कास्टिंग काउच है, ‘समझौता कर लो क्या दिक्कत है. आपकी जर्नी जल्दी हो जाएगी…’, जब लोग आपके आस-पास ऐसी बातें करते हैं, तो मैं उनसे रिलेट नहीं कर पाती. 

मैं सोना नहीं जागे चाहती हूं और आईने में जो देखती हूं उसका सम्मान करना चाहती हूं. उस शूटिंग के दौरान मैंने टेक्निकल रूप से जो कुछ भी सीखा वो मेरी दौलत है.

लेकिन शूटिंग के बाहर, रिहर्सल और प्रमोशन के दौरान मैंने जो सीखा, उससे मुझे समझ में आया कि ये सब मैं नहीं कर सकती. मैं उस समय सिर्फ 19 साल की थी.

निकी बताया कि जब उन्होंने पहलाज से इस बारे में पूछा तो उन्होंने ये कहते हुए अपने काम को सही ठहराने की कोशिश की कि डिस्ट्रीब्यूटर्स को फिल्म बेचना जरूरी है. 

निकी बोलीं- मैंने सही में पहलाज जी से जाकर कहा कि आप मुझे इन डिनर पर क्यों ले जाते हैं? और उन्होंने मुझसे कहा 'पिक्चर नहीं बेचनी है क्या?

मुझे याद है कि मैंने उनसे सिर्फ एक ही बात पूछी थी, 'अनिल कपूर को साइन करके आप पिक्चर नहीं बेच सकते क्या?' उस दिन से, मैं सेट पर बदनाम हो गई. 

ये मेरे लिए अच्छा नहीं था. तब मैंने तय किया कि मैं यस बॉस के बाद फिल्में नहीं करूंगी, क्योंकि मैंने तब तक फिल्म साइन कर ली थी. लेकिन शाहरुख खान इसके उलट थे और रतन जी का सेट बहुत अलग था.

निकी ने बताया कि इस इंसीडेंट के बाद, लोगों ने सेट पर उनका अपमान करना शुरू कर दिया. कई लोगों ने उन्हें ताना मारा और कहा, ‘आप तो फिल्म बेच लोगी’.