21 Feb 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड की मां कही जाने वाली निरूपा रॉय आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें आज भी हमारे साथ है.
एक्ट्रेस निरूपा राय ने पति के कहने पर फिल्मों के लिए ऑडिशन दिया था और चुन ली गई थीं. लेकिन उनका यह सफर इतना आसान नहीं था.
एक इंटरव्यू में निरूपा रॉय ने बताया था कि कैसे उनके फिल्मों में काम करने पर उनके समाज में हंगामा खड़ा हो गया था खासकर पिता सबसे ज्यादा नाराज हो गए थे.
जिस जमाने में एक्ट्रेस निरूपा रॉय ने फिल्मों में कदम रखा था उस वक्त अच्छे घर की लड़कियों और महिलाओं को फिल्मों में काम करना अच्छा नहीं माना जाता था.
निरूपा ने अपने पति की सलाह से फिल्मों में कदम रखा था. लेकिन जैसे ही निरूपा के पिता को पता चला कि उनकी बेटी फिल्मों में काम कर रही है, तो वह भड़क गए थे.
पिता ने एक्ट्रेस निरूपा को यहां तक धमकी दे डाली थी कि अगर फिल्मों में काम करोगी तो मायके से सारा रिश्ता टूट जाएगा.
जब एक्ट्रेस निरूपा की फिल्म 'राणकदेवी' रिलीज हुई, तो घर के बाकी लोगों का गुस्सा शांत हो गया.
लेकिन निरूपा के पिता उनसे आखिरी सांस तक मुंह फेरे रहें. यहां तक कि पिता के जिंदा रहते निरूपा को अपनी मां से भी छुप-छुपकर मिलना पड़ता था.
निरूपा राय ने फिल्मों में कई रिकॉर्ड अपने नाम किया था. एक्ट्रेस निरूपा को लगातार तीन फिल्मों में फिल्मफेयर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था.