एक्ट्रेस के मौत की मिस्ट्री, 1 दिन पहले डाला ये, 18 दिन पहले मुंडवाया था सिर

10 June 2024

Credit: Social Media

काजोल के साथ वेब सीरीज 'द ट्रायल' में काम कर चुकी एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है.

एक्ट्रेस ने की सुसाइड

पुलिस ने 6 जून को नूर मालाबिका दास का शव उनके लोखंडवाला घर से बरामद किया. जहां एक्ट्रेस का शव पंखे से लटका मिला.

श्वेता तिवारी 

पुलिस के मुताबिक, नूर का शव उनके घर में सड़ी-गली हालत में पंखे से लटका मिला है. पुलिस का कहना है कि नूर ने सुसाइड की है, लेकिन इसके पीछे वजह क्या है ये अब तक पता नहीं चल पाई है.

श्वेता तिवारी 

सबसे हैरानी की बात ये है कि मौत से एक दिन पहले तक नूर सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं. उन्होंने नाचते-गाते हुए अपना वीडियो शेयर किया था. 

श्वेता तिवारी 

नूर की आखिरी वीडियो मों वो शॉर्ट शिमरी ड्रेस में नजर आ रही हैं. उनके चेहरे से उनके दिल का हाल जानना काफी मुश्किल है.

श्वेता तिवारी 

लेकिन एक्ट्रेस ने आखिरी वीडियो पर जो गाना लगाया है, वो राहत फतेह अली खान का एक सैड लव सॉन्ग है.

श्वेता तिवारी 

एक्ट्रेस की लास्ट वीडियो के गाना से लग रहा है कि शायद प्यार में उनका दिल टूटा था, लेकिन कुछ भी कहा नहीं जा सकता.

श्वेता तिवारी 

इससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये है कि नूर ने सुसाइड से 18 दिन पहले ही अपने लंबे घने बालों को कटवा लिया था. उन्होंने अपना पूरा सिर ही मुंडवा लिया था.

श्वेता तिवारी 

नूर ने सिर मुंडवाते हुए अपना वीडियो भी शेयर किया था, जिसे देखकर फैंस शॉक्ड रह गए थे. कई लोगों ने उनसे वजह भी पूछी थी.

श्वेता तिवारी 

नूर मालाबिका दास अंदर ही अंदर किस दर्द से गुजर रही थीं ये वही जानती थीं. मगर एक्ट्रेस के अचानक यूं चले जाने से फैंस काफी दुखी हैं.

श्वेता तिवारी 

नूर मालाबिका दास 32 साल की थीं. वो असम की रहने वाली थीं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग थी. लेकिन करियर में उड़ान भरने के समय उन्होंने मौत को गले लगा लिया. 

श्वेता तिवारी 

उन्होंने कई हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में  काम किया है. इनमें सिसकियां, वॉकमैन, तीखी चटनी, जघन्या उपाय, चरमसुख, देखी अनदेखी, शामिल हैं. उन्होंने 'द ट्रायल' में काजोल के साथ भी काम किया था.

श्वेता तिवारी