पति राजकुमार से डरती थीं पत्रलेखा, साथ काम करने से किया मना, बोलीं- वो अजीब लड़का

26 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

राजकुमार राव और पत्रलेखा बॉलीवुड के मोस्ट डिजायरेबल कपल में से हैं. काफी टाइम एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली थी.

राजकुमार से डर गईं थी पत्रलेखा

दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं. लेकिन दोनों एक दूसरे के प्यार में कैसे पड़े इसके बारे में कम ही लोगों को पता है.

पत्रलेखा ने हाल ही में राजकुमार राव के साथ पहली बार काम करने पर बात की और यह भी बताया कि वो राजकुमार की पहली फिल्म 'लव, सेक्स और धोखा' को देखकर उनसे डर गई थी.

पत्रलेखा ने बताया कि उनके दोस्त ने उन्हें राजकुमार संग एक म्यूजिक वीडियो में काम करने को कहा था. ये सुनकर एक्ट्रेस ने मना कर दिया था.

पत्रलेखा ने बताया, 'मैंने कहा, मैं नहीं काम करूंगी क्योंकि मुझे लगता है कि राजकुमार काफी डरावना है और मुझे डर लग रहा है.'

दोस्त के लाख मनाने के बाद पत्रलेखा राजकुमार के साथ काम करने को राजी हो गईं. लेकिन वो शूट पर अपनी बहन को साथ में लेकर गई थीं. 

पत्रलेखा ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी बहन को राजकुमार और अपने बीच में बैठाया था. उन्होंने कहा, 'मेरी बहन और वो एक दूसरे से बातें करने लगे और मुझे ऐसा लग रहा था कि ये वही डरावना लड़का है उस फिल्म से.'

उन्होंने आगे बताया कि वो राजकुमार से अपने विज्ञापन के बारे में बात कर रही थीं. वो कहती हैं, 'जिस वक्त मैंने अपने विज्ञापन के बारे में बात की, अचानक माहौल बदल गया.'

 'आगे मुझे पता चला कि राज ने वो विज्ञापन देखा हुआ था और उन्होंने मुझे बताया कि मैं इस लड़की से शादी करना चाहता हूं.'

राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी साल 2021 में चंडीगढ़ में हुई थी. राजकुमार राव को जल्द फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में देखा जाएगा.