'स्त्री 3' में पति राजकुमार संग काम करेंगी पत्रलेखा? एक्ट्रेस ने बताया सच

19 सितंबर 2024

Credit: Instagram

राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म 'स्त्री 2' की कामयाबी को एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म में उनकी एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग लोगों को काफी पसंद आई थी.

'स्त्री 3' में काम करेंगी पत्रलेखा?

राजकुमार की पत्नी पत्रलेखा भी एक कमाल की एक्ट्रेस हैं, तो ऐसे में कुछ लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि क्या वो अपने पति के साथ 'स्त्री 3' में काम करेंगी.

फिल्मीज्ञान को एक इंटरव्यू में पत्रलेखा ने इसे लेकर बात की और बताया कि उनका उनके पति की फिल्म 'स्त्री 3' में काम करने का कोई मन नहीं है.

पत्रलेखा ने कहा, 'फिल्म में श्रद्धा और राजकुमार की जोड़ी मस्त है. मेरा होना जरूरी नहीं. फिर इस फ‍िल्म में अभ‍िषेक, अपार, पंकज जी है. इन सबने मिलकर कमाल की दुनिया बना रखी है.'

पत्रलेखा ने अपने पति राजकुमार राव के 40वें जन्मदिन पर एक पोस्ट में उनकी कामयाबी की सराहना करते हुए उनको विश किया था.

उन्होंने लिखा था, 'जन्मदिन मुबारक हो राज. क्या कमाल का साल रहा तुम्हारा. बात करूं श्रीकांत से माही और फिर स्त्री. हम हमेशा बात करते हैं एक बेहतरीन एक्टर को एक अच्छे इंसान होना जरूरी है?'

'इसका जवाब हां है और मैं दावे के साथ ये तुम्हारी वजह से कह सकती हूं. ये आपके पैशन और जुनून के लिए जो आप उन सभी कैरेक्टर्स और ब्लॉकबस्टर्स के लिए करते हैं. लव यू.' 

बात करें पत्रलेखा के काम की तो हाल ही में उन्हें नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'IC814: द कंधार अटैक' में देखा गया था.