9 JUNE 2024
Credit: Instagram
कंगना रनौत अब सिर्फ बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं बल्कि एक सांसद भी हैं. ये पहली बार है जब एक्ट्रेस शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनेंगी.
एक्ट्रेस इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं. कंगना ने नया लुक लिया है, इसकी झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिखाई है.
कंगना ने व्हाइट ब्लाउज के साथ आइवरी साड़ी मैच की. वहीं गले में जड़ाऊ हार और मैचिंग सॉलिटेयर पहना है.
कंगना ने बालों को स्ट्रेट रेट्रो स्टाइल में बनाया है. अपने लुक से इम्प्रेस कंगना फैंस से सवाल भी कर रही हैं.
कंगना ने लिखा- ये मेरे शपथ ग्रहण दिन का लुक है, आपको कैसा लगा? मैं बहुत खुश हूं अपना मुवी स्टार ग्लो वापस पाकर.
कंगना के इस लुक से फैंस भी इम्प्रेस नजर आ रहे हैं और लिख रहे हैं- आप एकदम रॉयल क्वीन लग रही हैं.
अनुपम खेर ने भी कंगना के साथ की फोटो शेयर की और लिखा- क्वीन, शपथ ग्रहण सेरेमनी से पहले.
अनुपम खेर तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बने हैं. उन्होंने पोस्ट शेयर कर इनवाइट दिखाया था.
कंगना ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव लड़ा था. लोकसभा चुनाव में एक्ट्रेस ने पहली बार में ही जीत हासिल की और सांसद चुनी गई हैं.